न्यूज की पाठशाला में खुला राहुल-प्रियंका के 'अनलिमिटेड री-लॉन्च' का चैप्टर। क्या गांधी परिवार में मौके की 'लाइफ टाइम वैलिडिटी' है? बात हुई कि केरल और उत्तराखंड में बेमौसम आफत क्यों आ गई? पाठशाला में सबसे पहले कांग्रेस का चैप्टर खुला और इसमें गांधी परिवार की बात हुई, क्योंकि इधर यूपी में फिर से प्रियंका वाड्रा लॉन्च हो रही हैं, तो उधर ये कहा जा रहा है कि राहुल फिर से अध्यक्ष बनेंगे। पिछले कुछ हफ्ते की राजनीति में ये भी दिख रहा है कि गांधी परिवार के सामने बगावती तेवर वाले सरेंडर कर चुके हैं।
प्रियंका वाड्रा यूपी में री-लॉन्च हुई हैं। 2019 में पहली बार वो लॉन्च हुई थीं। कांग्रेस महासचिव बनीं/यूपी की प्रभारी बनीं। यूपी में कांग्रेस की लोकसभा सीट 2 से घटकर 1 रह गई। अमेठी में राहुल गांधी हारे, सिर्फ रायबरेली में सोनिया जीतीं। 2021 जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हार गई। ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाई। अमेठी के 17 ब्लॉक में सिर्फ 2 ब्लॉक में जीत मिली।
कांग्रेस की राहुल गांधी लॉन्च योजना
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।