News ki Pathshala: ब्रांड मोदी को समझने और सीखने वाली क्लास, भुज भूकंप से कोरोना तक ऐसे हर चैलेंज का किया सामना

News ki Pathshala: न्यूज की पाठशाला में बात ब्रांड मोदी को समझने और सीखने की। आखिर क्या है 20 साल से लगातार जीतने का मोदी फॉर्मूला? मोदी कैसे करते हैं चैलेंज का सामना।

News Ki Pathshala
न्यूज की पाठशाला 

अक्टूबर 2001 से नरेंद्र मोदी हेड ऑफ द गवर्नमेंट हैं। नरेंद्र मोदी 12 साल 227 दिन तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे (2001-2014) कुल 4607 दिन। 2014 से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं यानी 2691 दिन। कुल 7305 दिन यानी सबसे ज्यादा। उनके बाद जवाहरलाल नेहरू 6130 दिन हेड ऑफ द गवर्नमेंट रहे। उनके बाद इंदिरा गांधी (5829) का नंबर है। मनमोहन सिंह     (3656) हेड ऑफ द गवर्नमेंट रहे। सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू रहे। उनके बाद इंदिरा गांधी और फिर मनमोहन सिंह। जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नरेंद्र मोदी को 2031 तक प्रधानमंत्री रहना होगा।

नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में बीजेपी का विस्तार 

  • 2014 के बाद से बीजेपी का हर चुनावी कैंपेन नरेंद्र मोदी पर केंद्रित है
  • देश के 18राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार 
  • देश की 66 करोड़ आबादी बीजेपी शासित राज्यों में है
  • देश के 42% भूभाग पर बीजेपी की सरकारें हैं

नरेंद्र मोदी ने कई परंपराएं तोड़ी हैं और कई नई परंपराओं की शुरूआत भी की है 

  • 2014 में नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में पहली बार सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाया गया 
  • 2015 में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि बना (बराक ओबामा)
  • जुलाई 2017 नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री जो इजराइल गए 
  • पहले भारतीय प्रधानमंत्री जिन्होंने UNSC बैठक की अध्यक्षता की 
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर