अब तो हमेशा दिल्ली से फोन आने का रहता है खतरा, सत्यपाल मलिक बोले- किसानों के लिए जो बोला हूं

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहली बार इस तरह की बोली नहीं बोल रहे हैं वो इससे पहले भी किसानों के आंदोलन और कृषि कानूनों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी की मुखालफत करते रहे हैं।

Farmers Movement, Agricultural Laws, Meghalaya Governor Satya Pal Malik, Narendra Modi,
अब तो हमेशा दिल्ली से फोन आने का रहता है खतरा, सत्यपाल मलिक बोले- किसानों के लिए जो बोला हूं 
मुख्य बातें
  • किसानों की लड़ाई के समर्थन में हर वक्त तैयार- सत्यपाल मलिक
  • अब तो हर वक्त दिल्ली से फोन आने का खतरा रहता है
  • 'राज्यपाल पद से कभी भी हटाया जा सकता हूं'

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। किसान आंदोलन और किसानों की समस्या का जिक्र करते हुये कहा कि अब तो उन्हें दिल्ली से फोन आने का डर सता रहा है। उनकी गद्दी जा सकती है। लेकिन वो इसकी परवाह नहीं करते हैं। उनके लिए देश के अन्नदाताओं का मुद्दा अहम है। आपने देखा होगा कि पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया, देश से माफी मांगी। सवाल यह है कि क्या बात इतने से बनेगी। किसानों की मांग जायज है, उनकी लड़ाई के साथ वो पहले भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। किसानों के मांग के समर्थन में किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। किसानों को अपनी हक की लड़ाई के लिए कानूनी दांवपेंच को समझने के साथ साथ अगर हिंसा का भी सहारा लेना पड़े तो गलत नहीं है।

केंद्र पर फिर बरसे राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बोले- सत्ता बदलने के लिए एकजुट हों किसान

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर