पार्थ चटर्जी की प्रॉपर्टी की EXCLUSIVE डिटेल, पूरे बंगाल में कई मकान, फार्महाउस, गेस्टहाउस और जमीन, देखें लिस्ट

TIMES NOW नवभारत की EXCLUSIVE रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी के पूर्व कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी के पास अकूत संपत्ति है। यहां जानिए कोलकाता से लेकर झारखंड तक उनकी संपत्ति का ब्योरा।

Partha Chatterjee's property EXCLUSIVE details, many houses, farmhouses, guesthouses and land across Bengal, Watch list
स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है। 
मुख्य बातें
  • बोलपुर में 9 मकान, शांति निकेतन के पास 4 हजार स्कवॉयर फीट का फ्लोर
  • पिंगला में 45 करोड़ की कई एकड़ जमीन
  • दक्षिण 24 परगना जिले में न्यू सुरंजन गेस्ट हाउस

पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी के पूर्व कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी प्रॉपर्टी की लिस्ट देखकर आपको चक्कर आ जाएगा।  TIMES NOW नवभारत के पास पार्थ चर्ची की प्रॉपर्टी की लिस्ट है। पार्थ के पूरे बंगाल में कई मकान,फार्महाउस, गेस्टहाउस हैं। कोलकाता से दक्षिण 24 परगना तक सैकड़ों बीघा जमीन है। पार्थ के पास झारखंड में 24 एकड़ जमीन है।

पार्थ चटर्जी की प्रॉपर्टी की EXCLUSIVE डिटेल

  1. कोलकाता नाकतला में घर 
  2. बोलपुर में 9 घर 
  3. शांति निकेतन इलाके में 4 हजार स्क्वॉयर फीट का फ्लैट 
  4. डायमंड सिटी में 4 फ्लैट 
  5. बेलघोरिया सिटी में 4 प्लैट 
  6. बाराहनगर में एक फ्लैट 
  7. न्यूटाउन में दो फ्लैट 
  8. सुनारपुर में एक फ्लैट
  9. जहांगीरपुरा में बंगला
  10. पिंगला में 45 करोड़ की जमीन 
  11. पिंगला में 50 करोड़ लागत से स्कूल निर्माण
  12. कोलकाता के बागा जतिन स्टेशन के पास 17 कट्ठा जमीन 
  13. बेगमपुर में 25 बीघा जमीन 
  14. दुर्गापुर हाइवे पर फार्म हाउस 
  15. साउथ 24 परगना में गेस्ट हाउस 
  16. सजनखेली के पास रिजॉर्ट 
  17. सोनार गांव में रिजॉर्ट 
  18. बारुहपुर में बेटी के नाम फार्म हाउस
  19. बंताला में 10 बीघा जमीन 
  20. झारखंड में 24 एकड़ जमीन 
  21. पार्लर और गारमेंट चेन में निवेश
  22. वर्धमान में नाम पर कई डंपर
  23. रथताला में एक कंपनी रजिस्टर्ड 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सभी पदों से हटाए जाने और कैबिनेट से बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके विरुद्ध साजिश की जा रही है। चटर्जी को स्कूल भर्ती घोटाला के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले चटर्जी के पास औद्योगिक और संसदीय मामलों का विभाग था। उनके शिक्षा मंत्री रहते कथित घोटाला हुआ था जिसकी जांच के दौरान चटर्जी की करीबी सहायक अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद हुई। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने गुरुवार शाम को चिनार पार्क इलाके में स्थित मुखर्जी के तीसरे अपार्टमेंट पर छापेमारी की।

Arpita Mukherjee के घर से ED को मिले सेक्स टॉय! छापेमारी में मिली डायमंड रिंग में लिखा है P

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर