नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 12 मई को देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है और 17 मई को उसकी अवधि पूरी हो रही है, इसे बढ़ाये जाने को लेकर पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन कर रहे हैं और उनसे सुझाव भी मांगे हैं।
लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी का ये संबोधन बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के इस संबोधन को www.timesnowhindi.com और हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/TimesNowHindi/ पर आप लाइव देख और सुन सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।