19 जिलों के 100 जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे PM मोदी, बैठक में मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद

देश
Updated May 13, 2021 | 18:14 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 के अधिक मामलों वाले 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ 18 मई को संवाद करेंगे, उसके बाद 54 के साथ 20 मई को संवाद करेंगे।

modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन 100 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे, जहां कोरोना वायरस के अधिक केस है। पीएम मोदी 2 दिन 19 राज्यों के 100 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। 18 मई को 9 राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी लगातार मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत की। मोदी महामारी की स्थिति का जायजा लेने और सुझाव देने के लिए पिछले कुछ दिनों से राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों ने उन्हें महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की टिप्पणी से राजनीतिक बवाल मच गया। सोरेन ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद एक ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था, 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर