Punjab University के स्टूडेंट्स ने तैयार की इनोवेटिव गलव्स, हाथों की हड्डियों को आसानी से करेगा ठीक

देश
Updated Aug 08, 2021 | 12:24 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

यूनीक ग्लब्स हाथों और हाथों की उंगलियों को आसानी से डिटेक्ट और डायग्नॉस कर सकेगा

Punjab University के स्टूडेंट्स ने तैयार की इनोवेटिव गलव्स, हाथों की हड्डियों को आसानी से करेगा ठीक
Punjab University के स्टूडेंट्स ने तैयार की इनोवेटिव गलव्स, हाथों की हड्डियों को आसानी से करेगा ठीक 

युआईइटी के डिजाइन सेंटर में स्टूडेंट टीम ने इस ग्लब्स को डिजाइन किया है जिसे आप अपने मोबाइल के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं. ये यूनीक ग्लब्स हाथों और हाथों की उंगलियों को आसानी से डिटेक्ट और डायग्नॉस कर सकेगा. ये डिवाइस तकरीबन तीन साल तक इस्तेमाल की जा सकती है. 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर