रायबरेली में 10वीं के छात्र नैतिक का कमाल, दृष्टिहीनों के लिए बनाया खास चश्मा

Raebareli Invention Story: रायबरेली के दसवीं के छात्र नैतिक ने कमाल कर दिया है। उसने दृष्टिहीनों के लिए एक खास चश्मा बनाया है।

 Raebareli Invention Story, Uttar Pradesh, Natik, SPEACS for blind, 10 th Student naitik, uttar pradesh Story, UP NEWS, Raebareli Natik Invention Story, Blind,रायबरेली,रायबरेली नैतिक
रायबरेली में 10वीं के छात्र नैतिक का कमाल, दृष्टिहीनों के लिए बनाया खास चश्मा 

Raebareli Invention Story: होनहार बिरवान के होत चिकने पात। यह कहावत उस वक्त चरितार्थ होती है जब छोटी उम्र के बच्चे ही कुछ नया कर गुजरते है। उनके अंदर का वैज्ञानिक उन्हें कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है। ऐसा ही रायबरेली के नैतिक ने कर दिखाया है।

नैतिक ने इससे पहले लाइट के माध्यम से डाटा ट्रांसफर डिवाइस (Li-Fi) भी बनाई। लाई-फाई जिसके जरिये से लाइट के माध्यम से डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजा जा सकता है। नैतिक को इसके लिए जिला रायबरेली में साइंस फेयर में दूसरा स्थान भी मिल चुका है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर