राष्ट्रवाद में बात हुई कांग्रेस की। दो दिन पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई। इस बैठक में कश्मीर, नेहरू और सरदार पटेल का जिक्र किया गया। बीजेपी का आरोप है कि CWC की बैठक में कांग्रेस ने कश्मीर के मुद्दे पर भ्रम फैलाया। बैठक में तारिक हामिद कारा ने कहा कि नेहरू ने जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल किया जबकि सरदार पटेल जिन्ना के साथ मिलकर कश्मीर को भारत से अलग रखने की कोशिश कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर आज भारत के साथ है तो सिर्फ और सिर्फ नेहरू के कारण है। इसी बात को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरदार पटेल को जिन्ना के साथ जोड़कर कांग्रेस ने पाप किया है। साथ ही बीजेपी ने सवाल पूछा है कि क्या सोनिया और राहुल गांधी ने तारिक हामिद कारा को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की।
बीजेपी ने सवाल उठाए तो सफाई देने के लिए तारिक हामिद ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। गलत फैक्ट के तहत बयान पेश किया गया। बंटवारे के वक्त नेहरू ने जम्मू कश्मीर को साथ रखने का फैसला किया था। वो नहीं चाहते थे पाक की तरह जम्मू कश्मीर पर थियोक्रेटिक स्टेट का नाम लगे। पटेल जी ने कहा कि आप जम्मू कश्मीर को नेगोशिएट कर सकते हो, लेकिन नेहरू जी पटेल की बात को नहीं माने। उस समय टू नेशन थ्योरी के प्लान के बारे में बोला था।
विवाद बढ़ने पर भले ही तारिक हामिद सफाई दे रहे हैं लेकिन सवाल हैं;
बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप
नेहरू के गलत फैसले
सरदार पटेल का योगदान
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।