Rashtravad: UP में चुनाव और 'इत्र' पर तनाव! क्या वोट की लड़ाई, छापेमारी पर आई?

उत्तर प्रदेश में चुनाव के साथ ही इन दिनों आयकर विभाग की छापेमारी भी तेज हो गई है। इनकम टैक्स की चढ़ाई अब राजनीतिक लड़ाई बन गई है।' इत्र की सुगंध पर नफरत की दुर्गंध' जैसे बयान आ रहे हैं।

Rashtravad Tension over elections and 'perfume' in UP? Vote fight came on raid
UP में चुनाव और 'इत्र' पर तनाव ? कैसे होगी वोट की लड़ाई 
मुख्य बातें
  • यूपी चुनाव से पहले आयकर विभाग की छापेमारी से BJP-SP में खुली जंग
  • सुगंध के धंधे में 'काली कमाई' की दुर्गंध ? नेताओं के बीच तेज हुई बयानबाजी
  • छापेमारी पर बीजेपी-SP ने लगाया अपना-अपना चुनावी दांव

नई दिल्ली: एक तरफ एजेंसियां काले कुबेर को खंगालने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ छापेमारी पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में चुनावी जंग हो रही है। आज समाजवादी पार्टी के एमएलसी पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी की गई ...पम्पी जैन के अलावा इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब, मलिक मियां और अनिल जैन के ठिकानों पर छापे पड़े। कन्नौज से लेकर दिल्ली- मुंबई तक 50 ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है। 

बीजेपी का आरोप

बीजेपी समाजवादी पार्टी पर काले कुबेर के करीबी होने का आरोप लगा रही है तो समाजवादी पार्टी कह रही है कि बीजेपी ने गलती से अपने ही करीबी पर छापा मार दिया और अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी पर छापा बीजेपी अपनी खींच उतारने के लिए कर रही है। इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने हार के डर से एजेंसियों से गठबंधन कर लिया है। पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी ठीक उस वक्त  से पहले हुई जब वो अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोला तो योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया। अखिलेश के आरोपों का जवाब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने दिया और कहा कि ऐसी गलतफैमी फैलाई जा रही है ...सवाल किया कि छापेमारी करके खाली हाथ लौटी क्या एजेंसियां।

ये भी पढ़ें: इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, छापेमारी में घर से मिले थे 257 करोड़ रुपए

चंद दिन पहले पहले पीयूष जैन के घर पर हुई थी छापेमारी

चंद दिन पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से करोड़ों रुपये की काली कमाई बरामद हुई थी। पीयूष से पूछताछ में पम्पी का नाम आया जिसके बाद DGGI ने IT को जानकारी दी...IT ने लोकल पुलिस से सहयोग मांगा....और आज पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी की गई ..पम्पी जैन के अलावा चार और इत्र कारोबारियों पर छापा पड़ा है। बीजेपी के सभी बड़े नेता पीयूष जैन पर हुई छापेमारी को लेकर अखिलेश को पहले ही निशाने पर ले चुके हैं। कुल मिलाकर इस छापेमारी ने चुनावी मौसम में एजेंडा बदल दिया है ...ऐसे में सवाल है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बीजेपी पर पलटवार, अपनी गलती छिपाने के लिए समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन पर मारे छापे

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर