समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने अजीबोगरीब दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है। सपा सांसद ने कहा कि भारत को भाजपा सरकार द्वारा शरीयत कानून को बदलने के कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर और चक्रवातों का सामना करना पड़ रहा है। जो कानून बनाया गया है, उसमें जो अन्याय हुआ है, वह शरीयत में दखल देता है और खास तौर पर उस कानून को, जिसने एक खास समुदाय को बताया कि उसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में नागरिकता नहीं मिलेगी। मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी बाकी सबको मिलेगी। इन अन्यायों के रूप में आपने देखा होगा कि हमारे देश ने 10 दिनों के भीतर 2 चक्रवात देखे हैं। हम और अधिक आपदाओं की उम्मीद करते हैं।
उन्होंने कहा, 'पिछले 7 वर्षों में नौकरियों, मुसलमानों को नागरिकता में भेदभाव या शरीयत कानून को बदलने की कोशिशों के चलते देश में कोविड-19 की दूसरी लहर और दो चक्रवात आए हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।