'सवाल पब्लिक का' में बात हुई उत्तर प्रदेश की चल रही राजनीति पर। यूपी में पिछले तीन-चार दिनों से हिंदू-मुसलमान के बाद अब एक नए शब्द पर चारों तरफ चर्चा हो रही है। शब्द है अब्बाजान। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर की एक जनसभा में ये शब्द कहा। उन्होंने कहा कि राशन मिल रहा होगा ना आपको? राशन मिल रहा है? मिल रहा है राशन? क्या ये राशन 2017 के पहले भी मिलता था? क्योंकि तब तो अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। तब कुशीनगर का राशन नेपाल पहुंच जाता था, बांग्लादेश पहुंच जाता था। और आज कोई इन गरीबों का राशन निगलेगा तो राशन तो नहीं निगल पाएगा लेकिन जेल जरूर चला जाएगा।
राशन को लेकर अब्बाजान वाले योगी बयान पर घमासान मचा हुआ है। कौन नहीं बोल रहा। समाजवादी पार्टी आगबबूला तो है ही दिल्ली से लेकर कोलकाता तक हंगामा मचा हुआ है। कपिल सिब्बल से लेकर, महुआ मोइत्रा तक सब पिले पड़े हैं। हाल ही में ओवैसी खुलेआम हिंदू-मुसलमान कर रहे थे, यादव-मुस्लिम कर रहे थे। तब किसी ने कुछ नहीं बोला। समाजवादी पार्टी ने तो कहा कि उन्होंने लाइन ले रखी है कि उन्हें उस पर कुछ बोलना ही नहीं। क्यों भाई जब अब्बाजान जैसे शब्द पर महाभारत मची है तो खुल्लमखुल्ला हिंदू-मुसलमान पर चुप क्यों थे? सवाल पब्लिक का आज है:
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।