देखिए Gyanvapi की सबसे लेटेस्ट और EXCLUSIVE तस्वीर, जिस दीवार को तोड़ने की हो रही है मांग

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही है। टाइम्स नाउ नवभारत के पास कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां दीवार तोड़ने की मांग उठ रही है।

See the latest and EXCLUSIVE picture of Gyanvapi, the wall that demands to be broken
TNN पर Exclusive नंदी के सामने की वो दीवार जिसको तोड़ने की हो रही मांग ! 
मुख्य बातें
  • Gyanvapi Masjid पर Exclusive: नंदी के सामने की वो दीवार, जिसको तोड़ने की हो रही मांग!
  • नंदी के सामने की दीवार को तोड़ने की हिन्दू पक्ष मांग कर रहा है वहां की तस्वीर है ये
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केस वाराणसी जिला कोर्ट को ट्रांसफर होगा

Gyanvapi Masjid Survey के दौरान शिवलिंग दिखने की बात सामने आई थी, जिसके बाद नंदी के सामने मस्जिद की दीवार तोड़ने की मांग उठी थी, उस दीवार की Exclusive तस्वीर Times Now Navbharat के पास है। सूत्रों के मुताबिक,13वीं शताब्दी का है शिवलिंग और मस्जिद का गुंबद 17वीं शताब्दी का है। नंदी के सामने की दीवार को तोड़ने की हिन्दू पक्ष मांग कर रहा है वहां की ये तस्वीर है।

ज्ञानवापी में सर्वेयर ने क्या देखा ?

  1. सबूत 1- मस्जिद के गुंबद के नीचे मंदिर का शिखर 
  2. सबूत 2- पश्चिमी दीवार पर हिंदू कलाकृति 
  3. सबूत 3- हाथी की मूर्ति की टूटी सूंड
  4. सबूत 4- दीवार पर स्वास्तिक का निशान 
  5. सबूत 5- दीवार पर पान के पत्तों की आकृति 
  6. सबूत 6- घंटियों की आकृति
  7. सबूत 7- पौराणिक मंदिर के सबूत 
  8. सबूत 8- फूलों की अकृति 
  9. सबूत 9- 8 फीट ऊंचे पौराणिक खंबे

ज्ञानवापी पर कोर्ट का फैसला

ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि केस वाराणसी जिला कोर्ट को ट्रांसफर होगा। जज 8 हफ्ते में केस की सुनवाई करेंगे और 17 मई की सुनवाई के निर्देश जारी रहेंगे। शिवलिंग के दावे वाली जगह सुरक्षित रहेगी और मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की इजाजत है। 20 लोगों के नमाज वाला ऑर्डर लागू नहीं होगा।  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समय की कमी के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर सुनवाई छह जुलाई तक के लिए शुक्रवार को टाल दी।वाराणसी के अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद द्वारा दायर की गयी याचिका पर संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की पीठ ने इस मामले में सुनवाई छह जुलाई तक के लिए टाल दी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर