Shiv Sena ने 'सामना' के जरिए की PM Modi की तारीफ, गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

देश
किशोर जोशी
Updated Sep 18, 2021 | 09:16 IST

शिवसेना ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की है। अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखे लेख में जहां पीएम मोदी की तारीफ की गई है वहीं गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा गया है।

Shiv Sena praises PM through Saamana, hits out at Amit Shah
Shiv Sena ने 'सामना' के जरिए की PM की तारीफ, शाह पर निशाना  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • मोदी का करिश्मा ना हो तो निकाय चुनाव भी ना जीते बीजेपी- सामना
  • शिवसेना ने सामना में लिखा- नड्डा के जरिए अपने मन के काम करवा रहे हैं मोदी
  • सामना में लिखे इस लेख में अमित शाह पर साधा गया निशाना

नई दिल्ली:  बीजेपी को लेकर शिवसेना के तेवरों में पिछले कुछ दिनों ने नरमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने  एक समारोह में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे समेत कुछ नेताओं को ‘पूर्व और संभावित भावी सहयोगी’ कहकर संबोधित किया था और अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी की तारीफ की है। सामना में लिखे संपादकीय का शीर्षक है, 'गुजरात का झटका और खौफ…मोदी है तो मुमकिन है!'

नड्डा के जरिए पीएम कर रहे हैं बदलाव- सामना

इस संपादकीय में लिखा गया है, 'भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर डॉ. नड्डा के आने के बाद से पार्टी में लगातार बदलाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मन में जो है, वह नड्डा के जरिए करवाया जा रहा है। नड्डा के ही जरिए उत्तराखंड व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बदले गए। गुजरात के मुख्यमंत्री भी एक झटके में बदल दिए गए। वहां तो पूरा मंत्रिमंडल का नवीनीकरण कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बार ही विधायक बननेवाले नेता हैं, परंतु अब मोदी-नड्डा ने ऐसा झटका दिया है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। रूपाणी के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को मोदी व नड्डा ने घर बैठा दिया है।'

पीएम मोदी की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए सामना ने लिखा कि मोदी है तो मुमकिन है। लेख में कहा गया है, 'विधानसभा चुनाव में इस असंतोष का झटका लगेगा और गुजरात में भाजपा की फजीहत होगी इसका अनुमान लगने पर ही पहले रूपाणी को उनके पूरे मंत्रिमंडल के साथ घर भेज दिया, परंतु नेतृत्व को पूरी तरह बदलते समय पाटीदार समाज के नेता नितिन पटेल को भी हटा दिया। नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पटेल के साथ 14 मंत्री पाटीदार समाज व ओबीसी समाज के हैं। यह साहस का काम होगा, फिर भी अपनी पार्टी में ऐसा साहसी कदम मोदी ही उठा सकते हैं। मोदी अब 70 साल के हो गए हैं। इसलिए उनके कदम अधिक दमदार ढंग से बढ़ रहे हैं और रास्ते के कांटे वे खुद ही साफ कर रहे हैं।'

अमित शाह पर निशाना

इस लेख में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा गया है। लेख में कहा गया है, ' बंगाल में तो अमित शाह ने जान की बाजी लगा दी थी। केरल में ई. श्रीधरन जैसे मोहरे को काम पर लगाया था। अमित शाह कोई भी चमत्कार कर सकते हैं, इस तरह से प्रचार मुहिम चलाई गई। परंतु अमित शाह के दौर में महाराष्ट्र में 25 साल पुरानी भाजपा-शिवसेना युति खंडित हो गई व अब तो भाजपा को विपक्ष में बैठना पड़ रहा है। बंगाल में भी नाश हो गया। जे.पी. नड्डा के जरिए नरेंद्र मोदी ने मरम्मत का काम शुरू किया होगा, जो कि इसी वजह से। मोदी ही भाजपा का वास्तविक चेहरा हैं और बाकी सब फटे हुए मुखौटे हैं। मोदी का चेहरा नहीं होगा तो भाजपा के वर्तमान कई नाचनेवाले मुखौटे नगरपालिका के चुनाव में भी पराजित हो जाएंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर