नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ राजद्रोह का मामला खारिज कर दिया। हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने टीवी पत्रकार के यूट्यूब शो के खिलाफ आरोप लगाए थे। भाजपा नेता द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी बृहस्पतिवार को रद्द करते हुए कहा कि 1962 का फैसला प्रत्येक पत्रकार को सुरक्षा का अधिकार देता है। दुआ के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 124ए, 268, 501 और 505 के तहत केस दर्ज हुआ था। भाजपा नेता का दावा है कि गत 30 मार्च के अपने एक कार्यक्रम में दुआ ने आधारहीन आरोप लगाए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।