टाइम्स नाउ नवभारत ने पूछा- दंगाइयों को क्यों नहीं रोका? करौली SHO ने दिया ये जवाब

देश
भंवर पुष्पेंद्र
Updated Apr 08, 2022 | 19:19 IST

राजस्थान के करौली शहर में हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं को लेकर अब पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। जब टाइम्स नाउ नवभारत ने एसएचओ रामेश्वर दयाल से सवाल किया तो उन्होंने ये बात कही।

Times Now Navbharat asked – Why did the rioters not stop? Karauli SHO gave this answer
करौली हिंसा पर टाइम्स नाउ एक्सक्लूसिव 

राजस्थान के करौली शहर में हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं के बारे में टाइम्स नाउ नवभारत ने जब करौली के एसएचओ रामेश्वर दयाल को ट्रैक किया और वे सवालों का जवाब देने के बजाय भाग निकले। जब पूछा गया कि घटना स्थल पर आप थे और दंगाइयों को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की इस उन्होंने कहा कि हम मौके पर थे और उनको रोका भी। हालांकि वे कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए। पहले अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन सब ने मौन साधा लिया। SHO घटनास्थल पर चुपचाप खड़े रहे थे, दंगाई दंगा कर रहे थे। करौली जिले की पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर