पेगासस जासूसी मसले पर बोले TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन- यह वीडियो गेम नहीं, यह गंभीर जासूसी है, PM मोदी जवाब दें

Derek O’Brien: TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने TIMES NOW को खास इंटरव्यू दिया है। उन्होंने पेगासस जासूसी मसले से लेकर पश्चिम बंगाल चुनाव समेत कई मुद्दों पर बातचीत की है।

TMC MP Derek O'Brien
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन 

पेगासस जासूसी मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। TIMES NOW के फ्रैंकली स्पीकिंग कार्यक्रम के दौरान ग्रुप एडिटर-पॉलिटिक्स नविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि टीएमसी ने पेगासस मुद्दे पर एक स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, 'जब आपने अपने ही नागरिकों के खिलाफ जासूसी युद्ध का इस्तेमाल किया है, जब आपने अपने विरोधियों, सहकर्मियों, मीडिया, न्यायपालिका और अन्य के खिलाफ सैन्य स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है, तो यह एक अपराध है। सांसदों के तौर पर हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जवाब दें। यह एक वीडियो गेम नहीं है, यह गंभीर जासूसी है। हमने पेगासस मुद्दे पर स्वतंत्र न्यायिक जांच के लिए एक याचिका दायर की है। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को जवाब देने की जरूरत है।'

टीएमसी नेता ने कहा कि कई राजनीतिक दल जासूसी विवाद पर संसद में चर्चा चाहते हैं और इसे न्यायपालिका तक ले जाना चाहते हैं। यह केवल टीएमसी का मुद्दा नहीं है। यह विपक्ष का सवाल है। क्या यह सैन्य स्पाइवेयर पेगासस सरकार द्वारा उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर था? हां या नहीं। उन्होंने पीएम मोदी और शाह पर 'जासूसी का प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड' रखने का आरोप लगाया। डेरेक ने कहा, 'क्या भारत सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर हायर किया था? ये भारत की जनता जानना चाहती है।'

'BJP ने 7 सालों में संसद को बर्बाद किया'

केंद्र पर हमला करते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले सात वर्षों में संसद को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा, 'पिछले सात सालों में जिस तरह से बीजेपी ने संसद को बर्बाद किया है, उतना किसी ने बर्बाद नहीं किया है। पीएम मोदी को लगता है कि यह एक घंटे का कॉफी क्लब है जहां वह आते हैं। संसद में उन्होंने कितने सवालों के जवाब दिए हैं? इस सरकार द्वारा पारित 10 विधेयकों में से एक की जांच होती है, 90 प्रतिशत की जांच नहीं होती है।'

'भाजपा संविधान को हर दिन फाड़ रही'

उन्होंने पेगासस जासूसी विवाद पर संसद में टीएमसी सांसद शांतनु सेन की हरकत का भी बचाव किया। राज्यसभा में गुरुवार को सेन ने पेगासस विवाद पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से बयान पत्र छीन लिया, उसे फाड़ दिया और उपसभापति की ओर फेंक दिया। ओ'ब्रायन ने कहा कि टीएमसी सांसद ने राज्यसभा में कागज फाड़ दिए लेकिन भाजपा भारत के संविधान को हर दिन फाड़ रही है। उन्होंने कहा कि संसद में मौजूद 8-9 विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इस घटना के बारे में अगले सप्ताह बोलेंगे।

'2024 में BJP को सत्ता से बेदखल करना है'

हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल चुनावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के संघर्ष ने उन्हें तीन बार सीएम और सात बार सांसद बना दिया है। यह आसानी से नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि बंगाल चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि बनर्जी ने अपने वादों को पूरा किया और लोगों ने इसे देखा। TMC के राज्यसभा सांसद ने कहा, 'पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार हुई। भाजपा देश में दलबदलुओं के लिए नंबर एक पार्टी है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जैसे जन नेताओं का संयोजन एक शानदार संयोजन है। संसद में सभी दल मिलकर काम कर रहे हैं, मुख्य फोकस 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर