World Deaf Chess Champion मलिका हांडा 7 साल से कर रहीं नौकरी की मांग, नहीं हो रही कोई सुनवाई

देश
Updated Aug 10, 2021 | 18:41 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

मलिका हांडा पिछले 7 साल से नौकरी की नौकरी की गुहार लगा रही हैं

World Deaf Chess Champion मलिका हांडा 7 साल से कर रहीं नौकरी की मांग, नहीं हो रही कोई सुनवाई
World Deaf Chess Champion मलिका हांडा 7 साल से कर रहीं नौकरी की मांग, नहीं हो रही कोई सुनवाई 

वर्ल्ड डेफ चेस चैम्पियन, 2015 की चेस चैम्पियन और 2017 की एशिया की डेफ चेस चैम्पियन होने के साथ-साथ सात बार की राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी जालंधर की मलिका हांडा पिछले 7 साल से नौकरी की नौकरी की गुहार लगा रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. मालिका हांडा की माँ रेणु हांडा का कहना है कि उन्होंने सरकार के आगे कई बार गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर