जयपुर में पोकर गेम ने पहुंचा दिया जेल, लाखों का सट्टा पकड़ा, यूं चल रहा था पोकर गेम का खेल

Jaipur Speculative News: जयपुर पुलिस को पोकर गेम के नाम पर जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। श्यामनगर थाने ने कार्रवाई की है। मौके पर जुआ सामग्री भी मिली है।

Poker Games in Jaipur
जयपुर में पोकर गेम खेलने वाले 14 गिरफ्तार ( प्रतीकात्मक)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • जयपुर की श्यामनगर थाना की टीम ने की कार्रवाई
  • पोकर गेम का जुआ चलाने वाले 14 आरोपी गिरफ्तार
  • जुए के कुल 1,25,000 रुपये हुए बरामद

Jaipur Speculative News: जयपुर पुलिस ने जुआ व सट्टे में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ के क्रम में बड़ा खुलासा किया है। जयपुर पुलिस ने निर्माण नगर में जुआ खेलते 14 अभियुक्तों को पकड़ा है। उनके पास से 125000 नकद रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से पोकर गेम की जुआ सामग्री व जुआ खेलने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मृदुल कच्छावा ने बताया कि शहर में बढ़ रहे जुआ एवं सट्टे की घटनाओं की रोकथाम को लिए पहले से तैयारी की जा रही थी। ऐसे मामलों के शीघ्र पर्दाफाश करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। सही मौके का फायदा उठाकर पुलिस ने कार्रवाई की। फिलहाल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर खड़ी गाड़ियों से 125000 हजार रुपये कैश बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी साहिद, अभिनव शर्मा, सहर्ष धुरका, आयुष खण्डेलवाल, तनय, कुनाल हेडा, अशोक खण्डेलवाल, रॉकी जैन, संकेत सागानेरिया, फिरोज खान, नील गुप्ता, क्षितिज कुजेरिया, दिग्विजय सिंह, मिथिलेश अडवानी हैं।

क्या होता है पोकर गेम

सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर पोकर गेम होता क्या है। जिसमें इतने बड़े-बड़े जुए के दाव खेले जाते हैं। पोकर ताश का एक प्रकार का खेल है, जिसमें शर्त लगाना व अकेले खेलना शामिल है। इसमें विजेता उसके पास मौजूद पत्तों के मेल व क्रम से चुना जाता है। जिनमें कुछ पत्ते खेल खत्म होने तक छिपे रहते हैं। यह खेल भिन्न-भिन्न प्रकार से खेला जाता है। जिनमें खेले गए पत्ते, मिलाए गए पत्ते व छिपे हुए पत्तों की अलग अलग मात्रा शामिल होती है। इस खेल में वित्तीय जोखिम लिए जाते हैं और इसका स्वरूप जुए के खेल जैसे बन जाता है। इसमें शर्त के आधार पर बड़ी मात्रा में रकम लगाई जाती है, जो कि गैर कानूनी है।

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर