Jaipur Crime: आज पूरे देश में धूमधाम से राखी का पर्व मनाया जा रहा है। इस त्योहार के बीच जयपुर के एक ट्रांसपोर्टर से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यह रंगदारी भी बड़े अनोखे तरीके से मांगी गई है। बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को एक लिफाफा भेजा है। जिसमें एक राखी और एक कारतूस रखा गया है। साथ ही एक पत्र भी रखा गया है। जिसमें बदमाशों ने लिख रखा है कि, ‘अगर तुमने मांगी गई फिरौती की रकम भेज दी तो इस राखी की तरह हमेशा तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की रक्षा करूंगा, अगर नहीं भेजी तो यह कारतूस तुम्हारे पूरे परिवार के लिए काफी है, तुम्हारी पूरी जिंदगी बर्बाद कर डालूंगा’। यह लिफाफा मिलने के बाद से ट्रांसपोर्टर का परिवार सहम हुआ है।
दरअसल, यह पूरा मामला जयपुर की पत्रकार कॉलोनी का है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर खड़ा था, तभी एक व्यक्ति आया और यह लिफाफा थमा कर चला गया। जब बेटे ने लिफाफा खोलकर देखा तो उसके अंदर दो राखी और एक जिंदा कारतूस और एक पत्र रखा मिला। जिसके बाद बेटे ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पीड़ित की शिकायत पर मुहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि यह पत्र रहेजा टावर निवासी मदन जैन को मिला था। मदन मूलत: बाड़मेर के रहने वाले हैं और जयपुर में ट्रांसपोर्टर का कार्य करते हैं। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं थानाधिकारी लखन खटाना ने बताया कि, मदन जैन टावर के सामने ही अपना मकान बना रहे हैं। उनका बेटा वहीं पर देखरेख कर रहा था जब उसे यह लिफाफा दिया गया। लिफाफे के अंदर मिले पत्र में धमकी देते हुए लिखा गया है कि, ‘पहले मकान बनाना जरूरी नहीं है, पहले परिवार की सुरक्षा जरूरी है। विधानसभा के पास जो गली है उसके डिवाइडर पर 30 लाख रुपए रख जाओ, यदि आज शाम तक ऐसा न हुआ तो अगली गोली तुम्हारे परिवार पर चलेगी’।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।