Jaipur News: जयपुर नगर निगम हेरिटेज आमजन को पट्टे देने के लिए इस तारीख से शहर में क्रमवार लगाएगा शिविर

Jaipur News: जयपुर नगर निगम हेरीटेज आमजनों को पट्टे दिलाने के लिए जोनवार शिविर लगाएगा। हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल और आदर्श नगर जोन में शिविर लगाने के लिए कार्यक्रम बन चुका है। आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार किया गया है।

Jaipur Municipal Corporation Heritage
जयपुर नगर निगम हेरिटेज लोगों को पट्टे दिलाने के लिए लगाएगा शिविर   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • 'प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के दूसरे चरण में मिलेगा पट्टा
  • पट्टे के लिए जोनवार लगेंगे शिविर
  • हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल और आदर्श नगर जोन में लगेंगे शिविर

Jaipur News: जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने आमजनों के लिए पट्टे के कार्यक्रम का शेड्यूल तय कर दिया है। 1 मई से होने वाले अभियान में नगर निगम जयपुर हेरिटेज में जोनवार शिविर लगेंगे। आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि, कार्यक्रम घोषित कर सभी जोन उपायुक्तों को शिविर स्थलों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हवामहल आमेर जोन में वार्ड 1 से 4 में 2 से 5 मई को फायर स्टेशन कार्यालय कुण्डा आमेर में, वार्ड 8, 9, 24, 27 में 11 से 13 मई को चौगान स्टेडियम के अंदर गणगौरी बाजार में, वार्ड 10 से 14 व 20, 21 में 24 से 26 मई को नगर निगम कॉलोनी बड़ा गार्डन में, वार्ड 5, 6, 7, 15  में 6 से 9 जून तक सामुदायिक केन्द्र में शिविर लगेंगे। 

वार्ड 16 से 19, 23 में 13 से 15 जून को सामुदायिक केन्द्र व्यास कॉलोनी शास्त्रीनगर में, वार्ड 22, 25, 28 में 20 से 22 जून को सुरेश शर्मा स्मृति पार्क जोरावर सिंह गेट, वार्ड 26, 29, 30 में 27 व 28 जून को मदरसा बागो बहार के पास मोहल्ला गोरियान बास और वार्ड एन 1 से 30 तक समस्त वार्ड में 29 एवं 30 जून को हवामहल आमेर जोन कार्यालय में शिविर लगेंगे।

आदर्श नगर जोन में 4 मई से 30 जून तक शिविर

वार्ड 93 से 95 में 4 से 6 मई को जोन कार्यालय के समीप पालिका बाजार परिसर, वार्ड 99 व 100 में 9 से 11 मई को सामुदायिक केन्द्र जामडोली, वार्ड 85 से 87 में 16 से 18 मई को संजय बाजार पार्षद कार्यालय, वार्ड 79 से 82 में 23 से 26 मई व 30 एवं 31 मई को बैरवा बस्ती सामुदायिक केन्द्र तथा वार्ड 96 से 98 में 1 एवं 3 जून को टीला नं. 5 पार्षद कार्यालय, वार्ड 89 से 92 में 6 से 8 व 13 एवं 14 जून को गीता भवन आदर्श नगर, वार्ड 76 से 78 में 21 से 24 जून को पार्षद कार्यालय वार्ड नं 78 आरएसी गेट के सामने व वार्ड 83, 84 एवं 88 में 28 से 30 जून को अनाज मंडी दिल्ली बाईपास रोड में शिविर लगेंगे।

किशनपोल जोन में 23 जून तक लगेगा शिविर

किशनपोल जोन में वार्ड 67 से 70 में 4 से 6 मई को कायस्थों की बगीची कल्याण जी का रास्ता, वार्ड 71 से 73 में 10 से 12 मई को सामुदायिक केन्द्र टीक्कडमल का रास्ता किशनपोल बाजार, वार्ड 57 से 59 में 17 से 19 मई को सामुदायिक केन्द्र पुरानी बस्ती गधा पार्क, वार्ड 55, 56 एवं 63 में 24 से 26 मई को सर्वानंद हॉल सिंधी पंचायत सीकर हाऊस, वार्ड 60 व 61 में 1, 30 एवं 31 मई को पार्षद कार्यालय मेहरों की नदी, वार्ड 62 एवं 66 में 7 से 9 जून को  मंडी खटीकान बालाजी स्कूल के सामने, वार्ड 74 एवं 75 में 14 से 16 जून को कमला नेहरू स्कूल हल्दियों का रास्ता तथा वार्ड 64 व 65 में 21 से 23 जून को सामुदायिक केन्द्र पार्षद कार्यालय जगन्नाथ शाह का रास्ता में शिविर लगेंगे।

सिविल लाइंस जोन में 4 मई से शिविर

वार्ड 31 से 33 में 4 से 6 मई को शिव पार्क नगर निगम ऑफिस के सामने, वार्ड 34 से 37 में 9 से 11 मई को अभिनंदन सामुदायिक केन्द्र सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर, वार्ड 42 से 44 में 17 से 19 मई को हसनपुरा पुलिया के नीचे, वार्ड 38 से 40 में 23 से 25 मई को हटवाड़ा तिराहा वृद्धाश्रम के पास, वार्ड 45 से 47 में 30 एवं 31 मई तथा 1 जून को केशव नगर सामुदायिक केन्द्र, वार्ड 50 से 52 में 6 से 8 जून को स्वेज फार्म माल गोदाम पार्क के पास, वार्ड 41, 48 एवं 49 में 13 से 15 जून को चौमू सर्किल तथा वार्ड 53 एवं 54 में 20 से 22 जून को शान्ति नगर रोड जेडीए पार्क में शिविर लगेंगे।

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर