Juvenile Home Jaipur: जयपुर के बाल सुधार गृह में युवक की निर्मम हत्या, साथी ही बन गए हत्यारे, जानिए मामला

Juvenile Home Jaipur: जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस हत्याकांड को बाल सुधार गृह में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रही है। फिलहाल दो युवकों को राउंडअप में लिया गया है।

ruthless murder of a young man in a childrens correctional home
बाल सुधार गृह में युवक की निर्मम हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • बुधवार सुबह चौकीदार को मिली हत्या की सूचना
  • पुलिस ने दो युवकों को किया राउंडअप
  • बाल सुधार गृह में वर्चस्व की थी लड़ाई

Juvenile Home Jaipur: जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ बाल अपचारियों यानी सजा काट रहे बच्चों ने बीस वर्षीय एक युवक की हत्या कर डाली। बाल अपचारियों ने मंगलवार देर रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया, जिसके विषय में बुधवार सुबह जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार सुधार गृह में बीस वर्षीय बंटी उर्फ सोनू अन्य बच्चों के साथ सो रहा था। इसी दौरान उसपर आरोपियों ने रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस हत्याकांड को बाल सुधार गृह में वर्चस्व लड़ाई से जोड़कर देख रही है। 

पुलिस के अनुसार बंटी अपने बिस्तर पर सो रहा था, इसी दौरान कुछ किशोरों ने उसपर रॉड से हमला कर दिया। जिससे बंटी की मौत हो गई। बुधवार सुबह जब चौकीदार ने कमरे में शव देखा तो बाल सुधार गृह के अधीक्षक और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। आपको बता दें कि बाल सुधार गृह में चालीस बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले बच्चे सुधार गृह में ही हैं। अब बच्चों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल दो युवकों को राउंडअप में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इनका अकसर बंटी से विवाद होता था। 

कई गंभीर अपराधों में लिप्त था

पुलिस ने बताया कि बंटी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में करीब 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या और रेप सहित कई गंभीर मामले शामिल हैं। वह बीते चार साल से सुधार गृह में था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के अनुसार सुधार गृह में पिछले कई दिनों से वर्चस्व को लेकर ​दो गुटों में विवाद चल रहा था। प्रारंभिक जांच के अनुसार इसी कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया है।   

शोपीस निकले सीसीटीवी कैमरे 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बाल सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि यहां लगे सभी कैमरे खराब हैं। सुधार गृह के अधिकारियों से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने तर्क दिया कि ये बच्चे उन्हें बार—बार तोड़ देते हैं।

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर