Jaipur News: गर्मी के कारण बढ़ती बिजली डिमांड ने जयपुर समेत पूरे राज्य में बिजली संकट पैदा कर दिया है। इसका असर अब बिजली सप्लाई पर देखने को मिल रहा है। शहरी इलाकों में डिमांड के अनुसार, बिजली सप्लाई देने के लिए विद्युत वितरण कंपनियों ने कृषि फीडरों के लिए बिजली सप्लाई के समय में बदलाव किया है। अब इन फीडरों पर बिजली सप्लाई सुबह की बजाय रात के समय में की जाएगी। कंपनियों का मानना है कि, दिन के समय में घर के अलावा ऑफिस और फैक्ट्रियों में भी बिजली की डिमांड अधिक रहती है, जिससे कृषि फीडरों पर बिजली सप्लाई के समय में बदलाव किया गया है।
बता दें कि, राज्य के एग्रीकलचर फीडरों पर पॉवर सप्लाई अभी तक सुबह 6 से 12 बजे तक की जाती था। अब इसे बदलकर रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। वहीं दोपहर बारह से शाम छह बजे तक के ब्लॉक में सप्लाई यथावत रहेगी। इस घोषणा के बाद जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
यह है नया शेड्यूल
नये बिजली सप्लाई शेड्यूल की जानकारी देते हुए जयपुर डिस्कॉम के एमडी अजीत सक्सैना ने बताया कि, कृषि फीडर पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होने वाली बिजली सप्लाई अब रात 11 से सुबह 5 बजे तक होगी। इससे रात में सरप्लस रहने वाली बिजली का उपयोग हो सकेगा, वहीं दिन में बिजली की डिमांड भी कुछ हद तक पूर्ति हो जाएगी। एमडी ने बताया कि, इसके अलावा इंडस्ट्रीज के लिए भी लोगों से समझाइश की है कि, शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली का उपयोग कम करें। डिस्कॉम्स अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में बिजली संकट 2 मई तक बने रहने के आसार है। 2 मई के बाद बिजली मिलना शुरू हो जाएगी, जिसके बाद बिजली संकट पर कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में मंगलवार को मांग के अनुपात में 1500 मेगावाट से ज्यादा बिजली की कमी रही। इससे डिस्कॉम में करीब 400 लाख यूनिट बिजली की कटौती करनी पड़ी।
Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।