Rajasthan: जयपुर के चाकसू में दर्दनाक सड़क हादसा, ECO वैन और ट्रक की भिडंत में 6 छात्रों की मौत

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की जान चले गई है। ये सभी छात्र REET की परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे। 

Six student killed in a Road accident in Jaipur Rajasthan
Rajasthan: जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 छात्रों की मौत  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • चाकसू के पास ट्रक में जा घुसी बेकाबू ईको वैन
  • वैन में सवार होकर REET की परीक्षा देने जा रहे थे छात्र, 6 की मौत
  • राजस्थान के शिक्षा मंत्री सहित तमाम नेताओं ने हादसे पर जताया शोक

जयपुर: राजस्थान के जयपुर स्थित चाकसू में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident in Jaipur) में 6 छात्रों की मौत हो गई है। शनिवार सुबह NH-12 निमोडिया मोड के पास एक बेकाबू ईको वैन ट्रक में जा घुसी जिससे वैन में सवार 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच अन्य घायल हो गए।  बताया जा रहा है कि वैन में सवार सभी 11 लोग बारां से सीकर REET की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। घायलों को चाकसू  के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा, 'चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा। मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।'

जबरदस्त थी भिडंत

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी छात्र बारां जिले के बताए जा रहे हैं। वैन और ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की कुछ दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि वैन ट्रक में घुस गई है और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

विभिन्न केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) परीक्षा 26 सितंबर को होनी है जिसके लिए राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजस्थान के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आज चाकसु के पास रीट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 6 छात्रों की मौत व 5 के घायल होने की हृदय विदारक सूचना मिली। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।'

वहीं राजस्थान भाजपा नेता प्रताप राठौर ने ट्वीट कर कहा, 'जयपुर के चाकसू में भीषण सड़क दुर्घटना में #REETExam देने जा रहे कई अभ्यर्थियों की असमय मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर