Indian Railway: कानपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, सितंबर तक चलेंगी कानपुर-मुंबई की चार ट्रेनें

Indian Railway: रेलवे ने कानपुर से मुंबई के लिए चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब यह ट्रेनें सितंबर तक चलेंगी। यह वीकली ट्रेनें पहले जुलाई तक ही चलनी थीं।

indian railway
सितंबर तक चलेंगी कानपुर-मुंबई की चार ट्रेनें(प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Facebook
मुख्य बातें
  • रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
  • कानपुर से मुंबई का सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत
  • रेलवे ने बढ़ाए समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे

Indian Railway: कानपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे के इस फैसले से रेल से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए दो समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। साथ ही यह ट्रेनें अब सितंबर तक चलती भी रहेंगी। आपको बता दें कि यह वीकली ट्रेनें जुलाई तक चलनी थीं। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार, यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। ट्रेन नंबर 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज हर शनिवार को 30 जुलाई, 6, 13, 20 अगस्त, 17 और 24 सितंबर तक चलाने का फैसला लिया गया है।

डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार, वापसी में ट्रेन नंबर 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल हर रविवार को 31 जुलाई, 7, 14, 21 अगस्त, 18 और 25 सितंबर को चलेगी। इसके अलावा, ट्रेन नंबर कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट समर स्पेशल 01905 कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार को एक अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी। 

बनारस-उधना 27 जुलाई से 28 सितंबर तक ट्रैक पर दौड़ेगी

जबकि ट्रेन संख्या 01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट समर स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार दो अगस्त से 27 सितंबर तक चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 09013 उधना-बनारस  26 जुलाई से 27 सितंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09014 बनारस-उधना 27 जुलाई से 28 सितंबर तक ट्रैक पर दौड़ेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज प्रत्येक शुक्रवार को 26 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगी। 

एक-दो अगस्त को ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

वापसी में गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत प्रत्येक शनिवार 27 अगस्त से एक अक्तूबर तक चलेगी। यह ट्रेन कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से होकर जाती है। उधर, दादरी स्टेशन यार्ड रीमॉडलिंग के काम की वजह से दो जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस दो अगस्त और 02569 दरभंगा-नई दिल्ली एक अगस्त,12419 और 12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती दो को रद्द रहेंगी। इसके अलावा दो ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी। 24 को बिहार संपर्क क्रांति 75 और स्वतंत्रता सेनानी 45 मिनट रोककर चलेंगी। एनसीआर के सीपीआरओ ने यह जानकारी दी है।
 

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर