Kanpur Development Authority: कानपुर में घर खरीदने का सबसे सुनहरा मौका, इस दिन से रजिस्ट्रेशन हो रहे शुरू

Kanpur Development Authority: अपने घर की चाह रखने वालों के लिए यह महीना सबसे अच्छा है। वो सस्ते फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

kanpur Authority Flats
कानपुर प्राधिकरण ने तैयार किए फ्लैट्स (प्रतिकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • 22 अप्रैल से शुरू होगा 1545 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन
  • फ्लैट की कीमत 9.39 लाख रुपए से 16.77 लाख रुपए तक
  • तीन से छह महीने के बीच एनपीसी भी मिल जाएगा

Kanpur Development Authority:  शहर में अपना फ्लैट खरीदने का सबसे अच्छा मौका है। कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) द्वारा फ्लैट्स बनवाए गए हैं। इनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सभी फ्लैट्स को सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 22 अप्रैल से इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन एक महीने तक चलेगा। 

कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा तैयार फ्लैट की कीमत 9.39 लाख रुपए से शुरू है। अधिकतम कीमत 16.77 लाख रुपए है। फ्लैट की रकम जमा करने के बाद तीन से छह महीने के बाद कब्जा प्रमाण-पत्र भी मिल जाएगा। बता दें, काफी समय बाद केडीए द्वारा फ्लैट्स बनाकर बेचे जा रहे हैं, वो भी सस्ती दर पर। 

इन इलाकों में बनाए गए हैं फ्लैट

केडीए द्वारा इन फ्लैट्स का निर्माण शताब्दी नगर, जवाहरपुरम, रामगंगा एनक्लेव, सुलभ आवास योजना, गंगा टावर एवं यमुना टावर में कराया गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी सिस्टम से फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा।  


खाली हुए 4500 फ्लैट्स भी बेचे जाने हैं

कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि, कई योजनाओं के तहत खाली हुए फ्लैट्स की भी अगले हफ्ते से बुकिंग शुरू होगी। कुल 4500 फ्लैट्स खाली हुए हैं। केडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक पार्षद नगर में 10 भवन, सीमामऊ ग्रुप हाउसिंग के तीन भूखंड, पनकी गंगागंज में 10 दुकानें, शैक्षणिक संस्थाओं के लिए मंदाकिनी एनक्लेव, जवाहरपुरम सेक्टर 13, पनकी में गणेश शंकर विद्यार्थी ब्लॉक और ई-वन बर्रा यूपीडीपी को शामिल कर 4 प्लॉट्स की नीलामी होगी।    

इन क्षेत्रों में संपत्ति लेने का अवसर

केडीए के अनुसार,मौरंग मंडी बिनगवां में 31 प्लॉट, फजलगंज फैक्ट्री एरिया में 1 प्लॉट, ट्रांसपोर्ट नगर योजना फेज-1 से फेज-2 तक 277 प्लॉट्स, किदवाई नगर में 12 व्यावसायिक प्लॉट्स और सुजातगंज योजना में 17 प्लॉट्स की नीलामी की जानी है। अगले हफ्ते से इन संपत्तियों के नीलामी की प्रक्रिया सार्वजनिक कर दी जाएगी।   

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर