न कोई मोड़, न कोई ढलान... दो घंटे में 256 किमी का सफर; ये है दुनिया का सबसे अनोखा Highway

क्या आप बिनी किसी मोड़ या उतार-चढ़ाव वाले हाईवे के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो हम आपको दुनिया के एक अनोखे हाईवे के बारे में बता रहे हैं यह 256 किमी लंबा और एकदम सीधा है। जिसके एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है।

दुनिया का सबसे अनोखा हाईवे

World’s Longest Highway: क्या आपने दुनिया के सबसे बड़े और सीधे हाईवे के बारे में सुना या पढ़ा है। अगर आपको लगता है कि यह हाईवे ऑस्ट्रेलिया में स्थित है तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि यह आपकी कल्पना से परे हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया का आइरे हाईवे इस लिस्ट में पहले पायदान पर जरूर था, लेकिन सऊदी अरब के हाईवे-10 ने आइरे हाईवे को पीछे छोड़ दिया और इसी के साथ ही दुनिया की सबसे सीधी सड़क के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शुमार कराया है। ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए यह मील के पत्थर के समान है।

बिना मोड़ वाला हाईवे

हाईवे-10 की सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इसमें एक भी मोड़ नहीं है और यह एकदम सीधी सड़क है। इस हाईवे की लंबाई 159 मील यानी की 256 किमी है। बकौल अरब मीडिया, हाईवे-10 तेल और गैस भंडार के लिए विख्यात शहर हराद से लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बॉर्डर के पास स्थित अल बाथा तक जाता है। हालांकि, यह प्राइवेट रोड है। जिसमें यात्रा करने का अनुभव बेहद रोमांचकारी होगा।

सऊदी अरब का यह 256 किमी लंबा हाईवे अल-खली रेगिस्तान से होकर गुजरता है, जिसे एम्प्टी क्वार्टर भी कहा जाता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है, जिसमें कोई मोड़ नहीं है।

End Of Feed