Children's Day (Bal Diwas) Wishes 2019: बाल दिवस पर Happy Children's Day के ऐसे भेजें संदेश

लाइफस्टाइल
Updated Nov 14, 2019 | 06:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Children's Day (Bal Diwas) Wishes 2019: बाल दिवस का मौका सिर्फ बच्चों ही नहीं, बड़ों के लिए भी खास होता है। इस दिन आप भी ये बधाई संदेश भेजकर अपने बचपन की यादें ताजा करें।

Children's Day (Bal Diwas) Wishes 2019
Children's Day (Bal Diwas) Wishes 2019 
मुख्य बातें
  • 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है
  • इस दिन को बच्चे तो एंजॉय करते ही हैं, बडे़ भी बाल दिवस पर अपने बचपन की यादें ताजा कर सकते हैं
  • आप भी ये बधाई संदेश भेजकर इस दिन को खास बनाए

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जाता है। ये दिन पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर मनाया जाता है। चाचा नेहरु को बच्चों से बहुत प्यार था। उन्होंने भारत की आजादी के बाद बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए काफी काम किया। ये दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है। लेकिन इस दिन आप भी अपनी पुरानी बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं।

आज भी स्कूल, मोहल्ले के दोस्त और बचपन की नादानियां याद करके सबका दिल खुशी से झूम उठता है। इस दिन बच्चों के स्कूल में भी कई तरह के कार्यक्रम रखे जाते हैं। इस दिन को बच्चे खुलकर एंजॉय करते हैं। इस दिन आप भी अपने स्कूल फ्रेंड्स और हमउम्र कजिन्स को बाल दिवस के दिन खास संदेशों से बधाई दें।

Bal Diwas (बाल दिवस) पर इन तस्वीरों से भेजें संदेश
 

Children's Day पर इन फोटोज से करें Wish

आप भी बाल दिवस पर इन मासूमियत भरे, बचपन की याद दिलाते संदेशों को शेयर करें। और एक बार फिर जी लें अपना वो खोया हुआ बचपन।

अगली खबर