हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जाता है। ये दिन पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर मनाया जाता है। चाचा नेहरु को बच्चों से बहुत प्यार था। उन्होंने भारत की आजादी के बाद बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए काफी काम किया। ये दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है। लेकिन इस दिन आप भी अपनी पुरानी बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं।
आज भी स्कूल, मोहल्ले के दोस्त और बचपन की नादानियां याद करके सबका दिल खुशी से झूम उठता है। इस दिन बच्चों के स्कूल में भी कई तरह के कार्यक्रम रखे जाते हैं। इस दिन को बच्चे खुलकर एंजॉय करते हैं। इस दिन आप भी अपने स्कूल फ्रेंड्स और हमउम्र कजिन्स को बाल दिवस के दिन खास संदेशों से बधाई दें।
आप भी बाल दिवस पर इन मासूमियत भरे, बचपन की याद दिलाते संदेशों को शेयर करें। और एक बार फिर जी लें अपना वो खोया हुआ बचपन।