Best Places to Visit in Patnitop: ठंड का मौसम आते ही लोग बर्फ की वादियों वाली जगह पर घूमने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में हम आप ऐसे जगहों की तलाश करते हैं, जहां बर्फबारी जमकर होती हो। यदि आप भी इस विंटर कुछ ऐसे ही जगह की तलाश में है, तो आप पटनीटॉप घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आपको कई खूबसूरत हिल रिसॉर्ट भी आसानी से मिल जाएंगे।
आइए विंटर के मौसम में पटनीटॉप के साथ-साथ उसके आस-पास घूमने वाली 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जानें।
1. माधाटॉप:
माथाटॉप पटनीटॉप का सबसे खूबसूरत और फेमस पर्यटक जगह है। यह पटनीटॉप से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह ठंड के दिनों में पूरी तरह बर्फ की चादरों से ढक जाता है। यदि आप ऐसी जगह की तलाश में है, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।
2. नाग मंदिर:
पटनीटॉप के पास स्थित नाग मंदिर बेहद खूबसूरत है। आपको बता दें यह मंदिर लगभग 600 साल पुराना है। नाग पंचमी के समय यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। यदि आप पटनीटॉप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस जगह आकर आप अपनी वैकेशन को और भी बेहतर बना सकते हैं।
3. बिल्लू की पाउरी:
यह जगह पटनीटॉप से थोड़ी दूर पहाड़ियों पर स्थित है। आपको बता दें यहां पहुंचने के लिए लोगों को 270 सीढ़ियां चढ़ने पड़ती है। यह जगह रोमांस से भरी हुई है। यदि आपको रोमांटिक जगह पसंद है, यह जगह आपको पसंद आ सकती है।
4. कुद पार्क:
कुद पार्क खूबसूरत फूलों के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यहां आपको कई तरह के पिकनिक स्थल भी मिल सकते हैं। यदि आप पटनीटॉप में खूबसूरत पार्क तलाश कर रहे है, तो आपको कुद पार्क से खूबसूरत जगह कहीं और नहीं मिलेगी। यहां आप वाटर स्पोट्र्स, द लैगून और व्हाट-ए-कोस्टर का भी मजा ले सकते हैं।
5. नत्थाटॉप:
नत्थाटॉप जम्मू का एक बेहद मसहूर पर्यटक स्थल है। यह पटनीटॉप से कुछ दूरी पर स्थित है। यह लगभग 2711 मीटर ऊंचा हैं। यदि आप सर्दी के मौसम में ऐसी खूबसूरत जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट घूमने की जगह हो सकती हैं। यहां आप कैंपिंग और ट्रेपिंग का भी मजा ले सकते हैं। आप चाहे तो यहां से घूमने के लिए ग्लेशियर लेक भी जा सकते हैं।