Black Neck Remedy: गर्दन के कालेपन की समस्या अक्सर गर्मी के दिनों में ज्यादा देखने को मिलती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। कभी-कभी यह प्रोडक्ट हमें फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचा देता है। कई लोग नहाते वक्त अपने गर्दन की सफाई ज्यादा रगड़ कर करते है, जिनकी वजह से उनकी गर्दन लाल पड़ जाती है। कई बार तो गर्दन को ज्यादा रगड़ की वजह से दाने आने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
आपको बता दें, कि दही हमारी त्वचा के कालेपन को दूर करने में बेहद मदद करता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी के अलावा कई जरूरी विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो हमारे त्वचा बेहतर बनाने में मदद करता है। दही ना सिर्फ चेहरे की झुर्रियां दूर करता है, बल्कि त्वचा में आए कालेपन की समस्या को भी आसानी से दूर करता है। ऐसे में यदि आप इस समस्या को दूर करने के लिए यहां बताएं गए घरेलू नुस्खे को अपनाएं, तो यह समस्या आसानी से दूर हो सकती है। तो आइए जाने काली गर्दन को साफ करने का घरेलू नुस्खा।
काली गर्दन को साफ करने की सामग्री
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच नींबू का रस
काली गर्दन को साफ करने का घरेलू नुस्खा
- यदि आप काली गर्दन की समस्या से परेशान है, तो इस परेशानी को दूर करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें।
- अब उस कटोरी में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- जब दोनों सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसे अपने गर्दन पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
- जब वह अच्छी तरह से सूख जाए, तो उसके बाद स्नान कर ले। ऐसा करने के 6-7 दिन बाद ही आपको अपने गर्दन में फर्क नजर आने लगेगा। इस पैक को आप अपने चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
इस पैक को एक दिन छोड़कर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होने लगेगा।