Rose Gardening: आसान तरीके से घर में लगाएं गुलाब और महकाएं आशियाना

लाइफस्टाइल
श्वेता सिंह
श्वेता सिंह | सीनियर असिस्टेंट प्रोड्यूसर
Updated Aug 30, 2020 | 06:09 IST

Rose Gardening: गुलाब एक खूबसूरत फूल होता है जिसकी बागीचे में अलग पहचान होता है। यह इतना खूबसूरत होता है कि इसपर से नजर ही नहीं हटती है।

Easy Rose Gardening Tips
तस्वीरों के लिए साभार- (pixabay)  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • गुलाब लगाने के गमले में नीचे एक छेद करें  
  • सबसे पहले गुलाब लगाने की जगह तय करें
  • समय-समय पर इसे कलम करते रहें

नई दिल्ली: गुलाब सबसे सुंदर, पारंपरिक और सुगंधित फूलों में से एक है जिसे आप अपने बगीचे में लगा सकते हैं। गुलाब में कांटे जरूर होते हैं, लेकिन जब इनके फूल निकलते हैं तो इनकी ये कमी छुप जाती है। घर में गुलाब लगाने के लिए इन आसान स्टेप्स का करें पालन।  

फूलों की वरायटी चुनें:  

सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपको घर की बगिया में किस तरह के फूल लगाने हैं। चलिए हम आपको कुछ बेहतरीन गुलाब के फूलों का चयन करवाते हैं।

फ्लोरिबिंडा : ये गुलाब के सबसे रंगीन प्रकार हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक फूल खिलने की बजाय इसमें एक साथ 3-15 फूल खिलते हैं।  

हाइब्रिड टी : गुलाब के फूलों में ये सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। एक तने पर केवल एक फूल खिलता है।  
ग्रान्डीफ्लोरा : गुलाब की यह खूबसूरत किस्म एक फ्लोरिबिंडा और हाइब्रिड टी के बीच का मिश्रण है। यह छह फीट तक बढ़ता है और क्लासिक हाइब्रिड टी फ्लावर क्लस्टर बनाता है।  

क्लाईम्बर रोजेज : आपकी सीढ़ियों, टेरेस और बालकनी के लिए ये गुलाब बहुत ही बेहतरीन साबित होंगे। ये ऐसे गुलाब हैं, जो लता की तरह पूरी जगह को ढंक लेते हैं और सिर्फ फूल ही फूल दिखता है।  

ट्री रोजेज : इसका तना लंबा होता है। ये एक छोटे पेड़ के आकार का होता है। इसमें जब एक साथ कई फूल आते हैं तो देखने में बेहद सुंदर लगता है।   

जगह का चयन करें : गुलाब के फूलों का चयन करने के बाद आप ये तय करें कि आप इन गुलाब को सीधे जमीन में लगाएंगे या फिर इन्हें गमले और कंटेनर में। अगर आपके पास घर के आगे या पीछे जगह है तो वहां बड़े गुलाब के फूलों को लगाएं। छोटे पौधों को आप कई गमलों में लगा सकते हैं। गमले में लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि गमले के नीचे 2-3 छेद कर दें। इससे गमले में पानी नहीं रुकेगा और आपका पौधा सड़ेगा भी नहीं।  

गुलाब का फूल लगाने के लिए आपको निम्न चीजों की जरुरत पड़ेगी।   

  •   खाद  
  •   गीली घास  
  •   छंटाई के लिए कैंची  
  •   ग्लव्स  

पानी गुलाब लगाने की विधि : गुलाब को सीधे जमीन या फिर कंटेनर में लगा सकते हैं।  

सीधे जमीन में गुलाब लगाने की विधि : ये विधि और भी आसान होती है.  

जमीन में पौधे से बड़ा एक गड्ढा खोदें।  
मिट्टी के साथ इसमें खाद मिलाएं।  
अब मिट्टी में गुलाब के पौधे को लगाएं. गुलाब के पौधे की जड़ को पूरी तरह से मिट्टी से ढंक दें। 
अब इस गड्ढे को पानी से भर दें।  
अब पौधे के तने को 6 इंच तक मिट्टी से ढंक दें।  


 

कंटेनर में गुलाब लगाने की आसान विधि :  

  1. कंटेनर में गुलाब लगाने जा रहे हैं तो गर्मी शुरू होने से ठीक पहले लगाएं।  
  2. गुलाब की मिट्टी तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो अधिक गीली न हों।  
  3. कंटेनर में नीचे छेद करें ताकि पानी जमा न हो।  
  4. अब अपने पौधे को लगाएं और पानी दें। 
     

 

अगली खबर