कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है ऐसे में ना कोई घर के अंदर आ सकता है ना कोई घर के बाहर बिना किसी ठोस वजह के जा सकता है। ऑफिस के काम भी घर से ही किए जा रहे हैं। ऐसे में मजबूरीवश लोगों को किसी न किसी जरूरी काम से बाहर निकलना ही पड़ जाता है जैसे कुछ घर का जरूरी सामान खरीदना हो या इमरजेंसी मे डॉक्टर से मिलने जाना हो।
ऐसे में आपको बेहद ध्यान रखने की जरूरत है कि जब आप बाहर से घर आएं तो आपको किन तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आपके साथ आया हुआ बाहर का बैक्टीरिया व कीटाणु घर के अंदर ना प्रवेश करे और आपका घर व घर के लोग संक्रमित होने से बच जाएं। आज हम आपको इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि घर में एंट्री लेते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।