Happy Chhath puja 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: लोक पर्व छठ पूजा आठ नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक है। 11 नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ इसका समापन होगा। छठ पूजा में उत्तर भारत में खासकर पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड में यह मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह इकलौता ऐसा पर्व है जिसमें डूबते हुए सूर्य को भी अर्घ्य देने का विधान है।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हुआ ये त्योहार सप्तमी तिथि पर उषा अर्घ्य तक चलता है और व्रती सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा करते हैं। छठ पूजा व्रत महिलाएं अपने संतान की रक्षा और पूरे परिवार की सुख शांति के लिए करती हैं। यह व्रत पुरुष भी करते हैं। इस मौके पर आप खास अंदाज में शायरी के अंदाज में आप अपनों को बधाई दे सकते हैं।
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएं
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं
रथ पे होके सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व 2021 की शुभकामनाएं करें स्वीकार
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
छठ पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
तकलीफें आपको छु ना सकें कभी
उचाईयां आप हमेशा छुए
आपका हर लक्ष्य पूरा हो
यही प्रार्थना है हमारी
छठ पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई दुख न हो
कोई गम न हो
कोई आँख भी नम न हो
कोई दिल किसी का तोड़े न
कोई साथ किसी का छोड़े न
बस प्यार का दरिया हो,
काश छठ पूजा ऐसा हो.
छठ पूजा आए बनके उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
इस छठ पूजा में आपकी हर मुराद पूरी हो
हर पल आपकी दिल की खुशी से पूरी हो
सूर्यदेवता आप पर हमेशा रहें मेहरबान
है यही कामना, जिंदगी में ना हों परेशान
छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो
सुखी रहें आप सभी हमेशा
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार
जब चिड़िया बाग़ में चहचहाती है
छठ माँ जब प्यार बरसाती है
सब के जीवन में खुशियां भर जाती है
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा 2021 को हम सब करें वेलकम
इस छठ पूजा में, जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन सूबसूरत, हर पल सुनहरा हो
कामयाबी हमेशा कदम चूमे तुम्हारी
छठ पूजा का आशीर्वाद कुछ ऐसा हो
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति
छठ पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो
धन और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आपकी विजय हो
छठ पूजा 2021 की शुभकामनाएं