Happy Diwali 2021 Hindi Shayari Status and Images: दीपावली की शानदार शायरी, शायराना अंदाज में दें शुभकामनाएं

Happy Diwali 2021 Wishes Hindi Shayari, Images and Messages: दिवाली के मौकै पर आप इन शायरियों की मदद से दिवाली की मुबारकबाद दे सकते हैं। यहां 2021 यानी इस साल 4 नवंबर को शायराना अंदाज में बधाई दें।

Diwali, Diwali 2021, happy Diwali, happy Diwali, Diwali shayari in hindi, Diwali wishes shayari in hindi, happy Diwali shayari in hindi, happy Diwali shayari in hindi, happy Diwali wishes shayari in hindi, Diwali wishes images, Diwali quotes, happy Diwa
दिवाली की शायरी 
मुख्य बातें
  • दिवाली रोशनी का पर्व कहलाता है
  • दिवाली पांच पर्वों की पुनीत परंपरा है
  • दिवाली 2021 यानी इस साल 4 नवंबर को मनाया जाएगा

Happy Diwali 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: दिवाली के मौके पर लोग एक दिन पहले ही अपने दोस्तों,करीबियों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजते है। दीपावली पर अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए इन तस्वीरों और बधाई संदेशों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

साल 2021 में दिवाली 4 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन लोग अपने परिजनों और सगे-संबंधियों को दिवाली के शुभकामना संदेश, शायरी आदि भेजते हैं और आप भी यहां दिए गए शायरी संदेशों की मदद से परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Diwali 2021 Wishes Images, Quotes, Messages: Download and Share these wishes

दिवाली की शायरी, दीपावली की शायरी बधाई संदेश

राजा के घर, कंगले के घर,
हैं वही दीप सुंदर सुंदर!
दीवाली की श्री है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!
(सोहनलाल द्विवेदी)

Happy Diwali 2021 Hindi Wishes, Images, Messages: इन 'हैप्पी दिवाली मैसेज' से दीपावली पर दें शुभकामनाएं!

आओ फिर से दिया जलाएं
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएं
आओ फिर से दिया जलाएं

हम पड़ाव को समझे मंजिल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं
(अटल बिहारी वाजपेयी)


राहों में जान घर में चरागो से शान है
दीपावली से आज जमीन आसमान है
(ओबैद आजम आजमी)

दीपावली का यह पावन त्योहार
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार
शुभकामनाएं आप हमारी करें स्वीकार

सभी के दीप सुंदर हैं हमारे क्या तुम्हारे क्या
उजाला हर तरफ़ है इस किनारे उस किनारे क्या
(हफीज बनारसी)

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना

था इंतिजार मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए न वक्त-ए-शाम हुआ
(आनिस मुईन)

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है

तुम्हारे संग ही मनाएंगे दिवाली
तुम्हारे बिना हर रात है काली
तुम बिन ये दिल उदास रहता है
तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

दीपप जलते और जगमगाते रहें
आप हमेशा हमको याद आते रहें
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी
आप दीपक की तरह जगमगाते रहें

दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी
दीपावली की शुभकामनाएं

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे हमेशा स्नेह और प्यार
आप पर सदा ही रहे अपार धन की बौछार
हर बार ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार

आओ अंधकार मिटाने का हुनर सीखें हम
कि वजूद अपना बनाने का हुनर सीखें हम
रोशनी और बढ़े, और उजाला फैले
दीप से दीप जलाने का हुनर सीखें हम
(शाहिद मिर्जा शाहिद)

हर घर, हर दर, बाहर, भीतर,
नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,
कैसी उजियाली है पग-पग?
जगमग जगमग जगमग जगमग!

छज्जों में, छत में, आले में,
तुलसी के नन्हें थाले में,
यह कौन रहा है दृग को ठग?
जगमग जगमग जगमग जगमग!

पर्वत में, नदियों, नहरों में,
प्यारी प्यारी सी लहरों में,
तैरते दीप कैसे भग-भग!
जगमग जगमग जगमग जगमग!

वक्त को जिसने नहीं समझा उसे मिटना पड़ा है
बच गया तलवार से तो फूल से कटना पड़ा है
क्यों न कितनी ही बड़ी हो, क्यों न कितनी ही कठिन हो
हर नदी की राह से चट्टान को हटना पड़ा है

उस सुबह से सन्धि कर लो
हर किरन की मांग भर लो
है जगा इंसान तो मौसम बदलकर ही रहेगा
जल गया है दीप तो अंधियार ढल कर ही रहेगा
(गोपालदास नीरज)
आपको और आपके समस्त परिवार जनों को दीपावली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

अगली खबर