Durga Ashtami 2022 Wishes, Shayari: दुर्गाष्टमी पर भेजें शुभकामनाएं, देखें शुभेच्छा संदेश और शायरी

Happy Durga Ashtami 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: चैत्र नवरात्र में अष्टमी 9 अप्रैल को है। अगर आप भी दुर्गाष्टमी पर अपनों को विश करना चाहते हैं और शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए मजेदार शायरी, कोट्स, स्टेटस, फोटोज, श्लोक। जिसके जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Durga Ashtami, Durga Ashtami 2022, happy Durga Ashtami, happy Durga Ashtami, Durga Ashtami shayari in hindi, Durga Ashtami wishes shayari in hindi, happy Durga Ashtami shayari in hindi, happy Durga Ashtami shayari in hindi, happy Durga Ashtami wishes
Durga Ashtami 2022 Wishes, Shayari, दुर्गा अष्टमी की शायरी   |  तस्वीर साभार: Times Now
मुख्य बातें
  • नवरात्रि 9 दिनों का पावन पर्व होता है
  • नवरात्रि के आठवे दिन मां महागौरी की पूजा होती है
  • आप अष्टमी की बधाई शायरी के जरिए भी दे सकते हैं

Durga Ashtami 2022 Wishes, Shayari: नवरात्र 9 दिनों का पावन त्यौहार है शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी है। इस दिन लोग मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की अराधना करते हैं। चैत्र नवरात्र में  दुर्गाष्टमी व्रत 9 अप्रैल को रखा जाएगा। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी का विधि-विधान के साथ पूजन किया जाता है।

इस दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं और मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखते हैं।  दुर्गाष्टमी पर आप अपने परिजनों ,रिश्तेदारों को विशेष शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। मजेदार मैसेज, शायरी, कोट्स के जरिए आप फटाफट भी दोस्तों, रिश्तेदारों, परिजनों को दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं भेजकर उनका दिन बना सकते हैं।

 जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

पढ़ें- दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, इन तस्वीरों से दें बधाई

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की मुबारकबाद

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
दुर्गा अष्टमी की आपको शुभकामनाएं

शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2022

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता हैं
जो भी जाता है माँ के दरबार में
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।

दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी की ही बात हो.
जीवन में न कोई मुसीबत आए आप पर
माँ दुर्गा की कृपा आप पर बरसे भर-भरकर

हर खुशी आपके कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुःखों से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना

मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान,
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।

चारों ओर है छाया अँधेरा,
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा,
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा,
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा।

दुर्गा अष्टमी की बधाई पग पग में फूल खिले
खुशी आप सबको इतनी मिले कभी न हो

अगली खबर