Happy Guru Nanak Jayanti, Gurupurab 2021 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: सिखों के लिए गुरु नानक जयंती बहुत बड़ा त्यौहार होता है जिसे हम सब प्रकाश उत्सव के रुप में भी जानते है। इस मौके पर आप इन तस्वीरों और बधाई संदेशों से शुभकामनाएं भेज सकते हैं। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को धूमधाम से मनाई जाती है।
जानकारों के मुताबिक इसी दिन सिखों के के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। इस दिन सिख धर्म के लोग प्रभात फेरी लगाकर गुरुद्वारे में मत्था टेकते हैं। कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला गुरु नानक जयंती इस बार 19 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल
लाख कीमती धन भला، गुरु मेरा अनमोल
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ, तब राह दिखाते हैं आप
हैप्पी गुरु नानक जयंती
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता को मिटाया
अंधकार कैसे दूर करें गुरु ने हमें सिखाया
नफरत पर कैसे पाई जाती है असली विजय
आपने मुश्किल बातों को प्यार से समझाया
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं
गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा ही दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबको मिलेगी प्यारी राह
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
सिर पर मेरे हैं गुरु वर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे
हैप्पी गुरु नानक जयंती
वाहे गुरू पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाए,
दीया ऐसा जले कि ज्ञान की पूंजी से झोली भर जाए,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम
बांह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर पार हो जाए
गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अंधेरा छाया
बिन नाम तेरे इक पल भी ना गुजारा
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
वाहे गुरु आशीष रहे सदा
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी
जब भी आए कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल