Happy Hariyali Teej 2022 Hindi Shayari, Wishes: इन विशेज से बनाएं अपनों का दिन खास, हरियाली तीज की इन शायरियों से दें मुबारकबाद

Happy Hariyali Teej 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Hariyali Teej Shubhkamnaye: इस हरियाली तीज पर आप भी करें कुछ अलग और इन मैसेज, कोट्स, शायरी, संदशों, वॉलपेपर और स्टेटस के जरिए लोगों के बीच बनाएं माहौल गुलजार।

Hariyali Teej, Hariyali Teej 2022, happy Hariyali Teej, happy Hariyali Teej, Hariyali Teej shayari in hindi, Hariyali Teej wishes shayari in hindi, happy Hariyali Teej shayari in hindi, happy Hariyali Teej shayari in hindi, happy Hariyali Teej wishes shay
Happy Hariyali Teej 2022 Hindi Shayari Wishes, हरियाली तीज की शायरी  
मुख्य बातें
  • सावन के पवित्र महीने में हरियाली तीज पड़ता है।
  • इस साल हरियाली तीज रविवार यानी 31 जुलाई को पड़ रहा है।
  • धार्मिक मान्यओं के अनुसार, माता पार्वती ने भोले शंकर को पाने के लिए कठिन तप और तपस्या करने के बाद हरियाली तीज का व्रत रखा था।

Happy Hariyali Teej 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages:  हरियाली तीज का व्रत 31 जुलाई यानी रविवार को रखा जा रहा है। इस व्रत को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी है। हरियाली तीज को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और काफी नियम से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती हैं।

महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं। मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने भी भगवान भोलेनाथ के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा था। इस हरियाली तीज पर आप भी करें कुछ अलग और इन मैसेज, कोट्स, शायरी, संदशों, वॉलपेपर और स्टेटस के जरिए लोगों के बीच बनाएं माहौल गुलजार।

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरियाली तीज

पढ़ें -  हैप्पी हरियाली तीज, इन तस्वीरों से दें शुभकामनाएं

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार

मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की मुबारकबाद

Hariyali Teej

आया तीज का त्यौहार, सखियां हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार

रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल

फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार

आया रे आया
हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया

तीज का त्यौहार है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागो मै बारिश की फुवार
दिल से आप सब को मुबारक हो तीज का एव त्यौहार

हरियाली तीज है उमंग भरा त्यौहार
बरसे अंगना मेरे बारिश की फुहार
दिल से हमारी तरफ से हो आपको
मुबारक ये हरा-भरा तीज का त्यौहार

Hariyali Teej 2022

सावन का महिना है पवन का शोर
रिम-झिम बरसे बादलकी घटा घनघोर
जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला
जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर

मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु मैं सखियों के साथ

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया

हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक मुबारकबाद

पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार

हल्की-हल्की फुहार है,
यह सावन की बहार है
संग यारो के झूलें, आओ
आज तीज का त्यौहार है।

आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार
संग लाया अपने खुशियां और ढेर सारा प्यार।
हरियाली तीज की मुबारक आपको 

Hariyali Teej 2022

तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार।

बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली,
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए,
हर कर आपकी सब परेशानी

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज!

मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ!

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा साथिया

अगली खबर