बेस्ट फ्रेंड से जुड़े कई ऐसे किस्से होते हैं, जिन्हें याद करने का बाद आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है। बचपन हो या कॉलेज के दिन हर किसी के लाइफ में एक ऐसा बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है, जो हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देता है। ऐसे दोस्तों से रिश्ता जिंदगी भर का होता, क्योंकि हम कहीं भी चले जाए या फिर कितने भी दूर क्यों न हो, आज उन्हें उतना ही प्यार करते हैं। वहीं देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे हैं, जो अपने पुराने दोस्तों से मिल नहीं पा रहे हैं।
आम दिनों में उनके साथ मिलकर टाइमपास करना, चाय पीना, कैंटीन में शोर करना हर किसी को खूब याद आ रहा हैं। दोस्तों के साथ हमारी कई ऐसी यादें होती हैं, जिन्हें याद करते ही दोस्त याद आने लगते हैं। लेकिन इस मुश्किल स्थिति में अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलना काफी मुश्किल है। बता दें कि सोमवार, 8 जून 2020 को पूरी दुनिया नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे तौर पर मना रही है। ऐसे में अपने बेस्ट फ्रेंड को कोट्स भेजकर बधाई दें और उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं।
1. सच्ची दोस्ती रातोंरात नहीं होती।
इसे समझने के लिए कठिन समय और कई परिस्थियों से गुजरना होता है।
मेरी सच्ची दोस्त बने रहने के लिए आपका धन्यवाद!
2. दोस्त सबसे अच्छा तोहफा वो देता है
जब आप उनके साथ होते हुए खुद को स्वतंत्रत पाते हैं।
और आपकी मौजूदगी मेरे लिए वहीं एहसास है!
3. दोस्ती में न कोई एटीटयूड, न कोई ईगो होता है।
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है,
जो दोस्तों की जिदगी में मिठास घोलती है।
4. मुझे खुलकर हंसाने और थोड़ा मुस्कुराने के लिए धन्यवाद।
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे।
5. कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बरारबर वालों से करनी चाहिए,
लेकिन हम कहते हैं, दोस्ती में कोई बराबरी नहीं करनी चाहिए.!
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे।
6. उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!
क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी.. पर बात दोस्ती निभाने की थी।
7. बरसों बाद कॉलेज कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूथा कि चाय के साथ क्या लोगे...
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!!
8. दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है!!
9. एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!!
10. अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है
तो तेरा सब कुछ कुबूल है।