नवरात्रि का महापर्व 7 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और विजयादशमी का पर्व 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 09 अक्टूबर को नवरात्र का तीसरा दिन है और इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। इस मौके पर आप इन संदेशों और तस्वीरों से बधाई संदेश भेज सकते हैं।
चन्द्रघण्टा: ऐं श्रीं शक्तयै नम:।
मां चंद्रघंटा आपका जीवन को मंगलमय करें।
नवरात्रि के तीसरे दिन आपको बधाई।
मां चंद्रघंटा आपके जीवन को संपूर्ण करें और सभी बाधाओं को हर लें।
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा आपके जीवन को असीम खुशियों से भर दें और आका जीवन सुख-शांति और संपन्नता से सर्वथा युक्त हो।
शक्ति की देवी मां दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं।
जय मां जगदम्बा! जय मां दुर्गे!
नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ दुर्गा आपको शक्ति,सामर्थ्य व शांति प्रदान करें।
आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
शारदीय नवरात्र 2021 की शुभकामनाएं
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं
यह दुनिया एक माया है,
सब छूट जाता है जो कमाया है,
कर्म फल हर कोई पाता है,
जीवन चक्र चलता जाता है.
हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2021
ऐ माँ मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
Happy Navratri 2021
माँ करती सबका उद्धार है..
माँ करती सबकी बेड़ा पार है,
माँ करती सबका उद्धार है,
माँ सबके कष्टों को हरती है,
माँ भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
हैप्पी नवरात्रि 2021
जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूँ,
मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है,
सारी घबराहट दूर हो जाती है,
माँ मेरे हृदय में बस जाती है.
हैप्पी शारदीय नवरात्री 2021
नवरात्रि का पर्व जब आता है,
ढेरों सारी खुशियाँ लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी नवरात्रि 2021
हर जीव के मुक्ति का मार्ग है माँ,
जग की पालनहार है माँ,
सबकी भक्ति का आधार है माँ,
असीम शक्ति की अवतार है माँ
शुभ नवरात्रि 2021
सारी दुनिया छोड़कर माँ की शरण में आया हूँ,
माँ के चरणों में ही जीवन का सारा सुख पाया हूँ।
Happy Navratri 2021
ओम् सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।
नवरात्र की शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार!
लाल रंग से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
शुभ हो आपके लिए ये शरद नवरात्रि का त्योहार!
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
हे माँ! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना ।