Happy Navratri 2022 Wishes Shayari in Hindi: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को यानी आज 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गए हैं। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 9 दिन मां दुर्गा धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। पूरे विधि विधान से मां की आराधना करने वालों की मां मनोकामना पूर्ण करती हैं
इन दिनों जो भी मां की सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-उपासना करते हैं, उन्हें मां की कृपा प्राप्त होती है। वहीं, इस बार नवरात्रि पर कई खास संयोग बन रहे हैं। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी भेज रहे हैं। हम भी आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोक, दोहे, वॉलपेपर, मंत्र जिन्हें भेजकर आप नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।
पढ़ें- Navratri 2022 Maa Durga Aarti
माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
लाल रंग से सजा माँ का दरबार,
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,
यही है नवरात्रि की शुभकामना।
भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है,
मां के क़दमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को शुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार पर,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।
हे माँ, तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में जब भय से में सिमट जाऊं,
चारों और अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना।
माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता
मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां करती सबका उद्धार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना,