Happy Ram Navami 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: राम नवमी के अवसर पर आज पूरे भारत में धूम मची हूई है। राम नवमी का दिन भगवान राम के जन्म के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, मर्यादा पुरुषोत्तम का जन्म चैत्र मास की नवमी तिथि पर हुआ था। इस बार राम नवमी 10 अप्रैल यानी आज है। चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, हर दिन अलग अलग देवी की अराधना की जाती है। चैत्र नवरात्रि का अंत नवमी तिथि से होता है। इस दिन कुछ लोग नवमी का व्रत रखते हैं वहीं कुछ लोग कन्या पूजन के बाद नवरात्र के व्रत का पारण करते हैं। इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई भेजते हैं। अगर आप भी अपनों से दूर हैं और घरवालों को मिस कर रहे हैं। तो इन मैसेज, कोट्स, श्लोकों, फोटोज के जरिए राम नवमी की बधाई दें। हम आपके लिए लेकर आए हैं रामनवमी के शानदार संदेश और तस्वीरें।
पढ़ें- अपार धन-समृद्धि के लिए राम नवमी पर ऐसे करें लक्ष्मी पूजन, देखें मुहूर्त
आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
रामनवमी की बधाई !
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
आप सबको रामनवमी की शुभकामनाएं!
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!
हैप्पी राम नवमी 2022
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है!
आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
रामनवमी के अवसर पर, आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे
रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ram Navami 2022
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
रामनवमी की शुभकामनाएं!
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !
जय श्री राम !
मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
रामनवमी की शुभकामनाएं!
रामनवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं,
रामनवमी की शुभकामनाएं!
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
Happy Ram Navami 2022!
राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं
रामनवमी की शुभकामनाएं!
श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्।
-रामनवमी की शुभकामनाएं!