Happy Saraswati Puja 2022 Hindi Wishes, Images: बसंत पंचमी पर मां शारदा की भक्ति से भरे इन मैसेजेस से त्योहार बनाए खास, अपनों को भेजें बधाई संदेश

Happy Saraswati Puja 2022 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी इस साल आज के दिन 05 फरवरी को मनाई जा रही है। इस मौके पर आप अपने प्रियजनों को इस प्रकार बधाई संदेश भेजकर इस पर्व को बेहद खास बना सकते हैं।

 सरस्वती पूजा 2022, बसंत पंचमी, बसंत पंचमी 2022, बसंत पंचमी की बधाई, सरस्वती की शुभकामनाएं,Saraswati Puja, Saraswati Puja 2022, happy Saraswati Puja, happy Saraswati Puja, happy Saraswati Puja wishes in hindi, happy Saraswati Puja wishes, happy Saraswati
Happy Saraswati Puja 2022 Hindi Wishes Images,बसंत पंचमी की शुभकामाएं   |  तस्वीर साभार: Times Now
मुख्य बातें
  • बसंत पंचमी पर बुद्धि और विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा होती है
  • बसंत पंचमी की शुरुआत से ही मौसम सुहाना होने लगता है
  • इस बार बसंत पंचमी 5 फरवरी को मनाई जाएगी

Happy Saraswati Puja 2022 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages : बसंत पंचमी को लोग सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते है। बसंत ऋतु में पड़ने वाले इस पावन पर्व पर मौसम भी काफी खुशनुमा और सुहावना हो जाता है। बसंत पंचमी पर लोग पीले रंग का वस्त्र कर मां सरस्वती की अराधना करते हैं। इस दौरान ना तो ज्यादा सर्दी होती है और ना ही गर्मी। इस पावन पर्व पर लोग अपने जानने वाले और रिश्तेदारों को खास शुभकामनाएं भी भेजते हैं। इस बसंत पंचमी पर हम भी आपके लिए कुछ खास मैसेज, कोट्स, संदेश लेकर लाए हैं, जिन्हें आप भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

बसंत पंचमी शुभकामना संदेश

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: Happy Saraswati Puja 2022 Wishes Images, Messages: यह खास संदेश भेज कर अपनों को कहें 'हैप्पी सरस्वती पूजा'

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हों,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्यौहार
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भर के उमंग और प्यार
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Also Read: Saraswati Puja 2022 Date, Puja Vidhi, Muhurat: सरस्वती वंदना का पाठ करके मां शारदा को करें प्रसन्न, यहां देखें श्री सरस्वती वंदना की लिरिक्स

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2022

बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Also Read: Happy Basant Panchami 2022 Wishes Images, Messages: इन मैसेजेस को भेज कर कहें 'हैप्पी बसंत पंचमी', देखें यहां


 
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
बसंत पंचमी की बधाई

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
 मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार
 हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं


 
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
 
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
 
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
 
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2022

फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार

हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami


वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
शुभ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

 मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार।।

तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
हैप्पी बसंत पंचमी

अगली खबर