Happy Saraswati Puja 2022 Wishes Images, Messages: बसंत पंचमी का पावन पर्व आज, इन कोट्स और मैसेजेस से दोस्तों- रिश्तेदारों को भेजें शुभकामनाएं

Happy Saraswati Puja 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: बसंत पंचमी का पर्व आज 5 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपके लिए कुछ खास मैसेज, कोट्स, संदेश लेकर लाए हैं, जिन्हें आप भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Saraswati Puja, Saraswati Puja 2022, Saraswati Puja images, Saraswati Puja wishes, happy Saraswati Puja, happy Saraswati Puja 2022, happy Saraswati Puja images, happy Saraswati Puja wishes, happy Saraswati Puja sms, happy Saraswati Puja greetings
Happy Saraswati Puja 2022 Wishes Images: सरस्वती पूजा के शुभकामना संदेश 
मुख्य बातें
  • माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथी को हर साल बसंत पंचमी मनाई जाती है
  • इस साल 5 फरवरी यानी शनिवार को बसंत पचंमी मनाई जाएगी
  • बसंत पचंमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है

Happy Saraswati Puja 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos:  5 फरवरी यानी शनिवार को बसंत पचंमी मनाई जा रही है। कई जगहों पर इस सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है।इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथी को हर साल बसंत पंचमी मनाई जाती है। लोग घरों में पकवान और मिठाइयां बनाते हैं। कई जगहों बसंत उत्सव भी मनाया जाता है। ऐसा पौराणिक मान्यता है कि बसंत पंचमी पर पीले रंग का वस्त्र जरूर धारण करना चाहिए।  बसंत पंचमी के दिन मांगलिक कार्यों को करने से शुभ फल प्राप्त होता है। 

इस मौके पर आप इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए बधाई संदेश,शुभकामना संदेश भेज सकते है। इस दिन लोग अपने मोबाइल पर मां सरस्वती का चित्र, संदेश या कोट्स का मोबाइल स्टेटस लगाना पसंद करते है। दिए गए इन तस्वीरों को आप अपने प्रियजनों को बतौर बधाई संदेश भेज सकते है। 

Also Read: Happy Saraswati Puja 2022 Wishes Images, Messages: इस पावन पर्व पर खास मैसेजेस के साथ अपनों को दें बधाई

 मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाए सफल

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग

Also Read: Saraswati Puja 2022 Date, Puja Vidhi, Muhurat: कब मनाई जाती है सरस्वती पूजा, जानिए इसका महत्व

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2022

वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
शुभ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार

तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
हैप्पी बसंत पंचमी 2022

Also Read: Happy Basant Panchami 2022 Wishes Images, Messages: खास अंदाज में दें इस पावन पर्व की बधाई, इन मैसेजेस को भेज कर कहें 'हैप्पी बसंत पंचमी'

 सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हों,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्यौहार
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती नमस्तुभ्यम
वरदे कामा रूपिणी!
विद्यारंभम करिश्यमी,
सिद्धिर बवाटू मे सदा!

आशास्महे नूतनहायनागमे भद्राणि पश्यन्तु जनाः सुशान्ताः।
निरामयाः क्षोभविवर्जितास्सदा मुदा रमन्तां भगवत्कृपाश्रयाः।।

 सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोऽस्तु ते।।

अगली खबर