Happy Sawan Shivratri 2022 Hindi Shayari, Wishes: इन तस्वीरों से दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को कहें- 'हैप्पी सावन शिवरात्रि'

Happy Sawan Shivratri 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Shivratri ki hardik shubhkamnaye: सावन शिवरात्रि आज यानी 26 जुलाई को मनाया जाएगा। इस मौके पर पर आप इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Sawan Shivratri, Sawan Shivratri 2022, happy Sawan Shivratri, happy Sawan Shivratri, Sawan Shivratri shayari in hindi, Sawan Shivratri wishes shayari in hindi, happy Sawan Shivratri shayari in hindi, happy Sawan Shivratri shayari in hindi
happy Sawan Shivratri,सावन शिवरात्रि की शायरी 
मुख्य बातें
  • सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है
  • सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है
  • सावन शिवरात्रि 26 जुलाई को मनाई जाएगी

Happy Sawan Shivratri 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है। इस पूरे महीने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना और उपवास किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग मन से सावन महीने में भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

सावन महीने में शिवरात्रि का भी खासा महत्व है। जानकारों की मानें तो सावन की शिवरात्रि इस साल बहुत खास होने वाली है। इस बार शिवरात्रि पर शिव-गौरी का खास संयोग बन रहा है। इस शुभ संयोग में भगवान शिव की आराधना करने से जीवन के सारे दुख कट सकते हैं। सावन की शिवरात्रि पर आप भी भोलेनाथ को करें प्रसन्न और दोस्तों, रिश्तेदारों को इन मैसेज, कोट्स, शायरी, दोहो, श्लोकों के जरिए भेजें शुभकामनाएं। 

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।

 शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार।

हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन।

 शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।

Also Read: सावन शिवरात्रि पर भेजें ये तस्वीरें, इन मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

  
  
 

अगली खबर