Happy Teacher's Day 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हमारे देश में शिक्षक को भगवान की तरह मानते हैं। उनका दर्जा मां-बाप से भी ऊपर का होता है, क्योंकि एक टीचर ही लोगों को सही रास्ते पर चलना सिखाता है। शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है।
इस दिन स्कूलों, कॉलेजों में भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता और वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा छात्र-छात्राएं शिक्षकों को गिफ्ट्स भी देते हैं। वहीं, लोग फोन, मैसेज और स्टेट्स के जरिए टीचर्स डे की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। तो इस टीचर्स डे आप भी खास अंदाज में करें सेलिब्रेट और इन मैसेज, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर के जरिए अपने शिक्षकों, दोस्तों और जानने वालों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भेजें।
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस 2022 की हार्दिक बधाई!
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं वे खुद जलते है और ओरों की जिंदगी रोशन कर देते है।
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुजरा हुआ एक दिन, दिल लगाकर पढ़े हुए 1000 किताबों से बेहतर है ।
सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
अदब तालीम का जौहर है जेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।