रंगों का त्योहार होली लोगों में उत्साह और उमंग लेकर आता है। इस दिन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं इस मौज मस्ती को दोगुना करने के लिए लोग भांग या फिर शराब आदि का सेवन करते हैं। बता दें कि होली में भांग, ठंडाई या भांग के पकोड़े खाने का मजा ही कुछ और होता है। वहीं कई बार इन नशीली पदार्थों को ज्यादा खाने से मुश्किले बढ़ जाती हैं। सही वक्त पर इसका इलाज न किया जाए तो आपको अस्पताल में भी भर्ती किया जा सकता है।
होली में अगर भांग या फिर दूसरी नशीली पदार्थों से ज्यादा नशा हो गया है, तो घबराए नहीं। इन घरेलू उपाय से आप घर बैठे नशा उतार सकते हैं। नशा होने की वजह से कई बार लोगों को चक्कर या फिर डिहाइड्रेशन होने लगता है। ऐसे में नशा होने पर लोगों को जूस पीते रहना चाहिए, नींबू, संतरा या फिर से फ्रूट जूस पीने से शरीर में ऊर्जा आती रहती है। इसके अलावा जूस हैंगओवर उतारने के लिए सबसे कारगार होता हैं।
कई बार होली में लोग शराब पी लेते हैं, जिसकी वजह से काफी हैंगओवर हो जाता है। ऐसे में हैंगओवर से बाहर आने के लिए गर्म पानी से नहाएं, इससे आपको पसीना आएगा, जिसके जरिए शरीर में जमा अल्कोहल शरीर से निकलने लगता है। इसके अलावा आप गर्म पानी का भाप भी ले सकते हैं या फिर तौलिए से शरीर को पोछे। इससे भी हैंगओवर जल्द उतर जाएगा।
हैंगओवर में लाइट खाना खाने की कोशिश करें। क्योंकि कई बार हैंगओवर में अधिक खाना खाने से उल्टियां होने लगती है। जिसके बाद आपको डिहाइड्रेशन हो सकती है। ऐसे में नशे में आप अंडा खा सकते है, क्योंकि इनमें एमिनो एसिड होता है जिससे आपको राहत मिलेगी।
अधिक नशा होने की वजह से कई बार शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इसलिए नशा होने पर खूब पानी पिएं या फिर फ्रूट जूस का भी सेवन कर सकते हैं। बता दें कि नशे में कई बार लोगों को चक्कर या फिर उल्टियां काफी होती हैं।
अगर भांग का नशा ज्यादा हो गया है, तो दिन भर में चार से पांच बार नींबू पानी पिएं।। ऐसा करने से भांग का नशा जल्दी उतर जाएगा। इसके साथ ही ध्यान रहे कि नींबू पानी में चीनी या फिर नमक का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
भांग या फिर किसी भी तरह का नशा होने पर खटाई का भी सेवन कर सकते हैं। नशा उतारने के लिए ये एक बेहतर ऑप्शन है। खटाई के तौर पर दही, छाछ, नींबू, अचार आदि जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं। ये किसी भी तरह के नशा उतारने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।