Homemade Diy eye mask: बदलते खानपान और भागदौड़ वाली जिंदगी होने के कारण आई डार्क सर्कल कर एक आम समस्या बन गई है। लेकिन जब यह समस्या हमारे चेहरे की खूबसूरती को छीन लेती है, तो हम इसे छुपाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाने शुरू कर देते हैं। कभी-कभी तो यह डार्क सर्कल इतनेा ज्यादा चेहरा को बदसूरत बना देते हैं, कि हम किसी पार्टी फंक्शन में जाने से कतरा ने लगते हैं।
यदि आप भी ऐसी समस्याओं से ग्रसित है, तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप बिंदास होकर किसी भी पार्टी में जा सकते है। जी हां आज हम आपको एक ऐसे होममेड DIY आई मास्क बताने वाले है, जो आपके आंखों के काले घेरे को कुछ ही हफ्तों में खत्म कर देगा। इस होममेड DIY आई मास्क को दो तरीके से बनाएं गया हैं। तो आइए चलें उन दोनों तरीकों के बारे में जानने।
1. टर्मेरिक जेल फॉर डार्क सर्कल्स
बनाने की सामग्री
कैसे बनाएं
एक कटोरी में 4 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 1 टेबलस्पून matcha का पाउडर और चुटकी भर हल्दी को डालकर उसे अच्छी तरह मिलाएं और इस पेस्ट को रात में अपनी आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें। कुछ रात तक लगातार इस प्रयोग को करें और अगली सुबह होकर पानी से धो लें।
2. कॉफी जेल
बनाने की सामग्री
कैसे बनाएं
DIY कॉफी जेल बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में 1- 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल को डाल दें। अब उसमें 1/2 टेबलस्पून कॉफी पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अगर आपको ज्यादा मास्क बनाना हो, तो आप दोनों चीजों की मात्रा अधिक डाल सकते हैं।जब जेल बनकर तैयार हो जाए, तो उसे अपनी आंखों के आसपास लगाकर पूरी रात छोड़ दें। अगली सुबह चेहरे को साफ पानी पानी से धो लें। यह पैक आंखों के आसपास की झुर्रियां भी खत्म करने में मदद कर सकता है।