Beauty Tips: गुलाब बेहद नाजुक और खूबसूरत फूलों में से एक माना जाता है। हर कोई अपने घर को सजाने में गुलाब के फूल का इस्तेमाल करना पसंद करते है। आपको बता दें, कि गुलाब देखने जितनी खुशबू होती है, उतना ही यह हमारे चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करता हैं। अधिकांश घरों में गुलाब के पौधे जरूर लगाएं जाते है। यदि आप गुलाब की पंखुड़ियों को पिसकर उसका पाउडर बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं, तो आपके चेहरे पर कील-मुंहासे की समस्या आसानी से दूर हो सकती है।
इसे बनाने में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे आप आसान तरीके से घर में भी बना सकते है। इसके पाउडर को आप लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आप अपनी त्वचा को बेहद खूबसूरत बनाएं रखना चाहते हैं, तो यहां बताएं गए तरीके को अपनाकर गुलाब की पंखुड़ियों को फेंकने के बजाय घर में उसका पाउडर बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें। यहां आप गुलाब की पंखुड़ियों से पाउडर बनाने का आसान तरीका पढ़ सकते हैं।
गुलाब की पंखुड़ियों से पाउडर बनाने का तरीका, How to make rose petal powder at home
ध्यान रखें कि गुलाब की पंखुड़ियां धूप में नहीं सूखनी चाहिए वरना वरना उसकी नमी खत्म हो जाएंगी।