Beauty Tips: गुलाब की पंखुड़ियों से आसान तरीके से बनाएं गुलाब पाउडर, त्‍वचा को देगा न‍िखार और गुलाबी रंगत

ज्यादातर लोग गुलाब की सूखी हुई पंखुड़ियों को अक्सर फेंक देते हैं। यदि आप गुलाब की पंखुड़ियों को फेंकने के बजाय उसका पाउडर बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं, तो ये आपकी त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद होगा।

How to make rose petal powder, How to make rose petal powder at home, Homemade rose petal powder, how to make dried rose petals powder, How to make rose petals powder for skin whitening, How to prepare rose petal powder, गुलाब की पत्तियों से पाउडर कैसे बन
गुलाब की सूखी पत्तियों से पाउडर कैसे बनाएं (Istock) 
मुख्य बातें
  • गुलाब का पाउडर त्वचा की चमक को बढ़ाता है
  • गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन और खनिज काफी मात्रा में पाया जाता हैं
  • गुलाब पाउडर के इस्तेमाल से त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रह सकती है

Beauty Tips: गुलाब बेहद नाजुक और खूबसूरत फूलों में से एक माना जाता है। हर कोई अपने घर को सजाने में गुलाब के फूल का इस्तेमाल करना पसंद करते है। आपको बता दें, कि गुलाब देखने जितनी खुशबू होती है, उतना ही यह हमारे चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करता हैं। अधिकांश घरों में गुलाब के पौधे जरूर लगाएं जाते है। यदि आप गुलाब की पंखुड़ियों को पिसकर उसका पाउडर बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं, तो आपके चेहरे पर कील-मुंहासे की समस्या आसानी से दूर हो सकती है। 

इसे बनाने में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे आप आसान तरीके से घर में भी बना सकते है। इसके पाउडर को आप लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आप अपनी त्वचा को बेहद खूबसूरत बनाएं रखना चाहते हैं, तो यहां बताएं गए तरीके को अपनाकर गुलाब की पंखुड़ियों को फेंकने के बजाय घर में उसका पाउडर बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें। यहां आप गुलाब की पंखुड़ियों से पाउडर बनाने का आसान तरीका पढ़ सकते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियों से पाउडर बनाने का तरीका, How to make rose petal powder at home 

  1. 10-15 गुलाब की पंखुड़ियों को एक प्याले में रख लें।
  2. अच्‍छी तरह धोने के बाद इनको 4-5 दिनों तक सूखने के लिए छोड़ दें। 
  3. जब गुलाब की पंखुड़ियां अच्छी तरह सूख जाए, तो उसे मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें।
  4. इस पाउडर को छान लें और साफ ड‍िब्‍बी में भरकर स्‍टोर कर लें। 
  5. इस पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्‍वचा की रंगत न‍िखरेगी और जरूरी पोषण म‍िलेगा। 


ध्यान रखें कि गुलाब की पंखुड़ियां धूप में नहीं सूखनी चाहिए वरना वरना उसकी नमी खत्म हो जाएंगी।

अगली खबर