Watermelon Facial Tips: जानें तरबूज के ब्‍यूटी बेनेफ‍िट्स, न‍िखरी त्‍वचा के ल‍िए घर पर करें वाटरमेलन फेश‍ियल

बदलते मौसम में हमारे चेहरे को कई तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। ऐसे में यदि आप वाटरमेलन से बने होममेड फेशियल का इस्तेमाल करें, तो इससे आपकी त्वचा खूबसूरत बनी रह सकती है।

Watermelon Facial Tips, Watermelon Facial Tips in hindi, Watermelon Facial Tips Hindi Article, Watermelon Facial Tips For Fresh Glowing Skin, घर पर तरबूजा से फेशियल करने के 4 आसान तरीके, घर पर तरबूजा से फेशियल करने के 4 बेहतरीन तरीके, घर पर तरबूजा से फेशि
Watermelon Facial at home   |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भरपूर मात्रा में पाई जाती है
  • तरबूज से फेशियल करने पर स्‍क‍िन पर ग्‍लो आता है
  • तरबूज के जूस से त्‍वचा की मालिश से ब्‍लड फ्लो बढ़ता है और नेचुरल दमक आती है

Watermelon Facial Tips: गर्मी के दिनों में अक्सर हमारी त्वचा में तरह-तरह की समस्याएं देखने को मिलती है। ऐसे में यदि आप तरबूज से बने फेशियल का इस्तेमाल करें, तो इसमें मौजूद विटामिन ए और सी आपकी त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाएं रख सकती है। आपको बता दें, कि तरबूजा से बने फेशियल का इस्तेमाल करने से चेहरे की नमी भी बनी रहती है। तरबूजा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है। यदि आप आप अपने चेहरे को खूबसूरत और मुलायम रखना चाहती है, तो तरबूज से बने फेशियल का जरूर करें इस्तेमाल। यकीन मानिए यह फेशियल आपके चेहरे को ना सिर्फ मुलायम बल्कि ग्लोइंग स्किन देने का भी काम करेगा। तो आइए जाने घर पर तरबूज से बने फेशियल करने के 4 आसान तरीके।

घर पर तरबूज से फेशियल करने के 4 आसान स्‍टेप्‍स 

1. तरबूजे से फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को करें साफ

  1. . घर पर तरबूजे से फेशियल करने के लिए सबसे पहले तरबूजा के रस को नारियल के तेल के साथ मिला लें।
  2. . जब दोनों सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसे कॉटन कपड़े से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  3. . जब वह अच्छी तरह सूख जाए, तो उसे पानी से धो ले।

2. स्क्रब के माध्यम से डेड स्किन को हटाना

  1. .तरबूज से फेशियल करने के लिए सबसे पहले तरबूजा के रस को चावल के पाउडर के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें।
  2. . इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से लगभग 3 से 5 मिनट के गोल गति में धीरे-धीरे चेहरे पर मालिश करें।
  3. . यकीन मानिए यह स्क्रब आपके डेड स्किन को हटाने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को भी दूर कर देगा।


3. त्वचा पर करें मालिश

  1. . तरबूज से फेशियल करने के लिए शहद, नींबू का रस, खरबूजा का रस और नारियल के तेल को अच्छी तरह मिलाकर मालिश करने वाला क्रीम तैयार करें।
  2. . जब सारी सामग्री अच्छी तरह मिला जाएं, तो उसे अपने चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें।
  3. . यह मालिश आपके चेहरे पर रक्त परिसंचरण को बढ़ाने के साथ-साथ चेहरे को चमकदार बना देगा।


4. तरबूज से फेस मास्क

  1. . तरबूजा से फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में बेसन, दूध और तरबूज का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  2. . जब सारी सामग्री अच्छी तरह मिल जाए, तो ब्रश के मदद से इसे फेस पैक के तौर पर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  3. . जब फेस मास्क अच्छी तरह से सूख जाए, तो उसे पानी से धो ले। यकीन मानिए आपका चेहरा पहले से और भी खूबसूरत नजर आने लगेगा।

इस तरह तरबूज से आप अपनी त्‍वचा को खूबसूरत न‍िखार दे सकती हैं। इसे आप 7-10 द‍िन में दोहरा सकती हैं। 

अगली खबर