Tips To fix jammed door: बारिश के मौसम में अक्सर पानी में भीगने की वजह से या फिर सीलन की वजह से दरवाजे जाम हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें खालने में बहुत दिक्कत होती है। इतना ही नहीं, दरवाजो के साथ-साथ कई बार चिटकनी और हैंडल खोलना और बंद करना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, कुछ उपायों के जरिए आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। तो अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर बरसात में आपको भी इस समस्या से परेशान होना पड़ता है, तो आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करके अपनी इस समस्या से बाहर निकल सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन कमाल के टिप्स के बारे में-
सिलाई मशीन के तेल का इस्तेमाल
जाम दरवाजों को स्मूद करने के लिए आप मशीन का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दरवाजों के हैंडल और खुद दरवाजा स्मूद हो जाता है। इसके लिए आप चिटकिनी में इस तेल की कुछ बूंदें डालें और चिटकिनी को धीरे-धीरे खोलने और बंद करने की कोशिश करें। तेल डालने से चिटकनी भी आसानी से खुलने लगती है।
Also Read: Kitchen Hacks: सब्जी की ग्रेवी हो गई पतली, अपनाएं ये उपाय, खाने में लग जाएंगे चार चांद
स्क्रू ड्राइवर का करें इस्तेमाल
अगर आपका दरवाजा खुलने में आपको टाइट लग रहा है या फिर चिटकनी जाम हो गई है, तो इसके लिए आप स्क्रू डाइवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले दरवाजे और चौखट के बीच गैप की जांच करें। फिर स्क्रू ड्राइवर से दरवाज़े के हैंडल के पेंच ढीले करके देखें कि इसमें कहीं कचरा न फंसा हो। अगर कचरा है तो इसे निकालकर पेंच फिर से टाइट कर दें। ऐसा करने से भी दरवाजा ठीक हो सकता है।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल
यदि हैंडल और दरवाजा बारिश की नमी की वजह से जाम हो गया है तो इसके लिए आप हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आर चिटकनी और दरवाजों के हैंडल के पास हेयर ड्रायर ले जाएं और इसका इस्तेमाल करें। इससे नमी दूर हो जाएगी और दरवाजा फिर से स्मूद हो जाएगा।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।)